Sunday, December 22, 2024
HomeकरियरKBC में आएंगे आमिर खान, अमिताभ बच्चन शो के बनेंगे पहले गेस्ट

KBC में आएंगे आमिर खान, अमिताभ बच्चन शो के बनेंगे पहले गेस्ट

अमिताभ बच्चन के पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन जल्द ही आपके टीवी स्क्रिन्स पर दस्तक देने जा रहा है | हाल ही में इस शो का प्रोमो भी रिलीज किया गया था | खबरें हैं कि केबीसी के पहले एपिसोड में आमिर खान आपको क्विज खेलते दिखाई दे सकते हैं | आमिर खान अपने आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं , जिसमें उनके साथ करीना कपूर भी लीड रोल में हैं |

लाल सिंह चड्ढा फिल्म से आमिर खान बड़े पर्दे पर तकरीबन चार साल बाद वापसी कर रहे हैं | उनकी फिल्म 11 अगस्त को थियेटर्स में रिलीज होगी | इस फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है | लाल सिंह चड्ढा 1994 में बनी ऑस्कर विनिंग फिल्म फॉरेस्ट गम्प का हिंदी रीमेक है | लाल सिंह चड्ढा कथित तौर पर भारत की कुछ ऐतिहासिक घटनाओं को आमिर की लाल सिंह चड्ढा के नजरिए से दिखाएगा |

KBC के पहले एपिसोड में नजर आएंगे आमिर

हाल ही में एक रिपोर्ट के हवाले से खबर आई थी कि आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ऑडियन्स के बीच बज क्रिएट नहीं हो पा रहा है | इसी वजह से आमिर फिल्म के प्रमोशन का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं | ऐसे में , आमिर कौन बनेगा करोड़पति के पहले गेस्ट बनने जा रहे हैं | रिपोर्ट के मुताबिक , केबीसी के पहले एपिसोड में रियल लाइफ हिरोज आने वाले हैं , जिनके साथ आमिर और करीना भी शो को ज्वाइन करेंगे | वहीं जीती हुई रकम को चैरिटी के लिए दिया जाएगा | एपिसोड के लास्ट सीक्वेंस में आमिर फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बारे में भी बात करते दिखाई देंगे |

बात करें कौन बनेगा करोड़पति की तो इस बार क्विज शो के प्राइज मनी को और बढ़ा दिया गया है | केबीसी के 14वें सीजन में एक नया पड़ाव भी ऐड किया गया है | एक्टर ने बताया कि 75वें स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर 75 लाख का पड़ाव भी जोड़ा गया है और प्राइज मनी को 7.5 करोड़ का तय किया गया है | कंटेस्टेंट्स के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है कि अब उन्हें खाली हाथ शो से वापस नहीं जाना पड़ेगा |

Read more:दलेर मेहंदी हुए गिरफ्तार , पुराने मानव तस्करी मामले में हुई सजा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments