ठाणे: सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक मैरिज हॉल के पंडाल में भीषण आग लग गई लेकिन इसका फर्क वहां मौजूद लोगों पर नहीं पड़ा। वो फिर भी मजे से खाना खाते रहे। बताया जा रहा है कि ये वीडियो महाराष्ट्र के ठाणे का है। यहां के अंसारी मैरिज हॉल में आग लग गई। आग की वजह से मैरिज हॉल को काफी नुकसान हुआ। हालांकि राहत की बात ये है कि इस हादसे किसी के घायल होने या मरने की खबर नहीं आई है, जब मैरिज हॉल में आग लगी तो वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
अब मायानगरी में होगा खेला? आज से मुंबई में ममता का डेरा
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मैरिज हॉल में भयानक आग लगने के बावजूद वहां मौजूद लोग खाना खाते रहे। ज्यादातर लोग यही चाह रहे थे कि इससे पहले कि आग और ज्यादा फैले वो खाना खाकर वहां से निकल लें। सोशल मीडिया पर यूजर इन लोगों की आलोचना कर रहे हैं।गौरतलब है कि मैरिज हॉल में लगी आग इतनी भीषण थी कि थोड़ी ही देर में पूरा पंडाल जलकर राख हो गया। इस दौरान किसी तरह रेस्क्यू करके दूल्हा और दुल्हन को बचाया गया। समय रहते बाकी लोगों को भी वहां से निकाल लिया गया।
Viral | Even as fire ravaged Ansari Marriage ground in Bhiwandi last night, people seem to have enjoyed their dinner in a marriage reception held in the same compound. pic.twitter.com/xTltjlSS0h
— Ravindra (@i_am_Ravindra1) November 29, 2021