Bhavina Ne Tokyo Paralympics Me Jeeta Medal , tokyo paralympics winner bhavina , bhavina ne jeeta medal , bhavina ne tokyo paralympic me jeeta padak
टोक्यो पैरालंपिक 2020 (Tokyo Paralympics) में देश को पहला पदक मिल चुका है। बता दें की भाविना पटेल (Bhavina Patel) ने पैरा टेबल टेनिस के क्लास 4 स्पर्धा में रजत पदक का खिताब जीता। भाविना को खिताबी मुकाबले में चीन (China) की बेहतरीन खिलाड़ी के हाथों हार झेलनी पड़ी। हार के बावजूद भी भाविना पटेल ने रजत पदक जीतकर इतिहास रच ही दिया। बता दें की भाविना के पदक जीतने पर चारो ओर से उन्हे बधाईया दी जा रही हैं।
भाविना पटेल फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने से चूक गईं। खिताबी मुकाबले में भविना को चीन की (Zhou Ying) झोउ यिंग ने “3-0” से हराया। चीनी खिलाड़ी ने यह मैच “11-7”, “11-5”, “11-6” के अंतर से अपने नाम किया। आपको बता दें की झोउ यिंग (Zhou Ying) शुरुआत से ही भारतीय एथलीट पर बढ़त हासिल करने सफल रहीं थीं। भाविना ने कई बार वापसी करने का प्रयास तो किया लेकिन कामयाब नहीं हो पाईं । फाइनल हारने के बावजूद भी भारतीय टेबिल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने सिल्वर मेडल (रजत पदक) जीतकर इतिहास रच दिया।
इनामो की हो रही बारिश
बता दें की भाविना की जीत के बाद से अब उनपर इनामों की लगातार बारिश भी हो रही है बता दें की गुजरात सरकार ने उन्हें तीन करोड़ रूपये (3 Corore Rupees) का नकद पुरुस्कार देने का एलान भी कर दिया है। बता दें की राज्य सरकार की ओर से जारी ट्वीट में यह कहा गया, था की ‘सीएम विजय रुपाणी (Vijay Rupani) ने मेहसाणा जिले की पैरा पेडलर भाविना पटेल (Bhavina Patel) को “दिव्यांग खेल रत्न प्रोत्साहन पुरुस्कार योजना” का तहत तीन करोड़ रूपये (3 Crore Rupees) का नकद इनाम देने की घोषणा भी की है।’
यह भी पढ़ें
Pakshim Bangaal Chunav Hinsa : Bangaal Me Chunav Ke Baad Hui Hinsa Me CBI Ne 9 Mamle Darj Kiye Hain
Kalyan Singh Ke Naam Par Honge Ye Do Medical Institute , Yogi Sarkar Ne Di Anokhi Shradhanjali
Taliban Se Nazdikiyan Badha Raha Cheen , Taliban Se Ki Meeing , Jaaniye Kya Hai Poora Mamla
Miyaganj Ka Naam Badalkar Ho Sakta Hai Mayaganj , DM Ne Bheja Prastav , Padhein Poori Khabar