Corona Vaccine Ki 30 Karod Dose Kharidegi Modi Sarkar , modi sarkar ne vaccine company ko diya 1500 akrod , kendra sarkar ne vaccine company ko diye 1500 karod rupaye , modi sarkar ordere 30 crore vacine doses
देश में वैक्सीन की किल्लत के कारण टीकाकरण की रफ्तार में भारी कमी आ गई है जिसके चलते अब केंद्र सरकार ने एक बड़ी डील फाइनल की है जिसके तहत मोदी सरकार ने हैदराबाद स्थित वैक्सीन निर्माता कंपनी बायो लॉजिकल से कोरोना वैक्सीन की 30 करोड़ खुराक लेने का निश्चय किया है इन वैक्सीन का निर्माण दिसंबर 2021 के बीच तक होगा और स्टोर की जाएंगी। जिसके लिए केंद्र सरकार ने कंपनी को ₹1500 करोड़ का एडवांस पेमेंट भी कर दिया है। Corona Vaccine Ki 30 Karod Dose Kharidegi
वैक्सीन के तीसरे फेस का चल रहा ट्रायल
स्वदेशी कंपनी बायो लॉजिकल की वैक्सीन के 2 ट्रायल हो चुके हैं जिसमें वैक्सीन के पॉजिटिव रिजल्ट आए हैं और अब वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल जारी है बायोलॉजिकल ई की यह वैक्सीन आरबीडी प्रोटीन सब यूनिट वैक्सीन है। साथ ही खास बात यह है कि भारत बायोटेक की वैक्सीन के बाद यह देश की दूसरी मेड इन इंडिया वैक्सीन होगी।
सरकार कंपनी की कर रही मदद
Corona Vaccine Ki 30 Karod Dose Kharidegi
केंद्र सरकार की तरफ से कंपनी को काफी सहयोग दिया जा रहा है जिसकी खास वजह है कि इस मुश्किल वक्त में सरकार ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन का उत्पादन चाहती है जिससे देश में टीकाकरण का अभियान तेजी से चलाया जा सके और जल्द से जल्द लोगों को वैक्सीनेट किया जा सके जिसके लिए केंद्र सरकार ने कंपनी को क्लीनिकल ट्रायल के लिए 100 करोड रुपए के अलावा रिसर्च और अन्य चीजों के लिए भी मदद मुहैया कराई है।
भारत में वर्तमान समय में उपलब्ध 3 वैक्सीन और एक पाउडर
देश में वर्तमान समय में टीकाकरण के अभियान में सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशेल्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है साथ ही भारत ने रूस की वैक्सीन स्पूतनिक वी को भी इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी गई है साथ ही संक्रमण की रोकथाम के लिए डीआरडीओ ने 2-DG दवा बनाई है जिसके इस्तेमाल को भी इमरजेंसी के तौर पर मंजूरी दे दी गई है डीआरडीओ द्वारा बनाई गई है दवा एक पाउडर होता है जिसे पानी में घोल कर दिया जाता है। Corona Vaccine Ki 30 Karod Dose Kharidegi
सरकार की मॉडर्ना और फाइजर कंपनियों से भी चल रही बातचीत
स्वदेशी कंपनी की वैक्सीन से पहले केंद्र सरकार मॉडर्न और फाइजर की कोरोना वैक्सीन को जल्द से जल्द देश में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कंपनी की शर्तें मानने को तैयार हो गई थी जिसके लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया का कहना था कि अगर मॉडर्न और फाइजर की वैक्सीन को बड़े देशों और डब्ल्यूएचओ से इमरजेंसी यूज के तौर पर मंजूरी मिली हुई है तो इसे भारत में लॉन्चिंग के बाद ब्रिजिंग ट्रायल करने की जरूरत नहीं है।
सरकार ने टीकाकरण को दिसंबर 2021 तक पूरा करने का किया है वादा
हाल ही में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दावा करते हुए कहा था कि भारत के हर नागरिक को कोरोना की वैक्सीन दिसंबर 2021 तक लगा दी जाएगी और इसके लिए सरकार ने पूरी तरह से तैयारी भी कर ली है उनका कहना था कि दिसंबर 2021 तक देश के पास वैक्सीन के 216 करोड डोज होंगे जिनके साथ हम गरीब देश के 108 लोगों को वैक्सीन लगा पाएंगे। अब सरकार अपने दावे पर किस हद तक सफल होती है यह आगे ही पता चलेगा।
Written By : Shruti Dixit
यह भी पढ़ें
Exam Cancel Hone Ke Baad Ab Result Par Charcha , Experts Hai Alag-Alag Salah
Corona Kaal Me Karodo Log Hue Berozgar , CMI Ne Jaari Kiya Aankde
BCCI Ke Paas 1 Mahine Ka Samay Warna UAE Me Ho Sakte Hain Baki Ke IPL Match
Intermediate Ke Results Me Lag Sakta Hai 2 Saptaah Ka Samay- CBSE Board
Garibon Par Jada Pad Rahi Corona Ki Maar , Amiron Ko Phir Bhi Rahat
CBSE 12th Ke Exam 24 July Se 15 August Ke Beech Hone Ki Aashanka