Varanasi Ke Doctors Aur Paramediacal Staff Ke Sath Baat Karte Samay PM Modi Hue Bhavuk , modi hue bhawuk , pradhanmantri hue bhawuk , pm modi hue emotional , emotional hue pm modi , corona virus se mare logon ko yad kar pm hue bhavuk
वाराणसी के डॉक्टरों पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बाद कि जिस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं काशी का एक सेवक होने के नाते हरे काशीवासी का हृदय से धन्यवाद करता हूं विशेष रूप से मैं उन लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में खुद को सबसे आगे रखा जिसके लिए प्रधानमंत्री ने सभी डॉक्टर्स नर्सेज वार्डबॉय और एंबुलेंस ड्राइवर को धन्यवाद कहा और उनके काम की सराहना की। Varanasi Ke Doctors Aur
Varanasi Ke Doctorप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पैरामेडिकल स्टाफ से बात करते वक्त कहा कि हमने इस महामारी के दौर में ना जाने कितने अपनों को खोया है उन सभी को मैं श्रद्धांजलि देता हूं और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिस दौरान प्रधानमंत्री कुछ भावुक भी हो गए।
प्रधानमंत्री ने ‘जहां बीमार वहीं उपचार’ के मंत्र से डॉक्टर्स को किया संबोधित।
प्रधानमंत्री ने पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टर को संबोधित करते वक्त कहा कि आप लोगों की तपस्या ने जिस तरह से बनारस को संभाला है उसकी पूरे देश में तारीफ हो रही है आगे प्रधानमंत्री ने कहा अब हमारा नया मंत्र है ‘जहां बीमार वही उपचार।’ जिसके लिए सिद्धांत पर चलकर आप लोग जिस तरह से माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर और शहर और गांवों में घर-घर जाकर दबाए बांट रहे हैं यह एक सराहनीय पहल है अब इस अभियान को जितना हो सके उतना ग्रामीण इलाकों में व्यापक करना है। Varanasi Ke Doctors Aur
साथ ही प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में एक साथ कई मोर्चों पर लड़ना पड़ रहा है वहीं इस बार की संक्रमण दर पहले से कई गुना ज्यादा है मरीजों को काफी दिन अस्पताल में बिताने पढ़ रहे हैं और फिर बनारस तो वैसे भी सिर्फ काशी के लिए ही नहीं पूर्वांचल के सभी स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र है बिहार के भी अधिकतर लोग काशी पर ही डिपेंड है ऐसे में बनारस के लिए कोरोना एक तरह से चुनौती बन कर आया है।
बनारस के हेल्थ सिस्टम ने 7 सालों के अंदर जो भी काम किया है उसने सरकार का बहुत साथ दिया है जिस तरह से हालात असाधारण हुए हैं उससे भी संभालने में बनारस ने हर संभव प्रयास किया है इसके लिए सभी ने दिन-रात काम किया है और खुद की जिंदगी और तकलीफों को बुलाकर डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ जी जान लगाकर काम कर रहे हैं जिस वजह से ही उनके द्वारा की जा रही तपस्या से बनारस ने खुद को संभाला हुआ है
जिस वजह से ही इसकी पूरे देश में चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री ने पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की भी सराहना करते हुए कहा कि इस मुश्किल दौर में जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी लगातार काम कर रहे हैं जिसके तहत कई ने ऑक्सीजन प्लांट लगवाएं जोकि सराहना योग्य है।
प्रधानमंत्री ने बनारस के स्वास्थ्य सुविधाओं की सराहना करते हुए अन्य जिलों से सीख लेने को कहा। Varanasi Ke Doctors Aur
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बनारस की निरंतर गति से किए जा रहे काम के द्वारा जिस तरह से अस्पतालों में आईसीयू बेड को बढ़ाया गया और डीआरडीओ अस्पताल को स्थापित किया है इसकी सराहना की जिसके साथ ही प्रधानमंत्री ने बनारस के काका covid कमांड सेंटर के काम की भी तारीफ की।
यहां जो भी योजनाएं बनी और जो भी अभियान चलाए गए उससे कोरोना से लड़ने में काफी मदद मिली है साथ ही प्रधानमंत्री ने बनारस के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि 2014 में आप लोगों ने मुझे सांसद चुना जिसके लिए मैं आपका धन्यवाद करने आया और मुझे आपका आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
साथ ही प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में योग के मुद्दे को भी उठाया जिसके लिए प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले योग दिवस की आलोचनाएं की गई जबकि आज पूरे विश्व में कोरोना से लड़ने में योग का महत्व प्रचलित हुआ और योग ने लोगों की ताकत को बढ़ाया है।
प्रधानमंत्री ने व्यवसायियों की भी तारीफ की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में बनारस के डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ फ्रंटलाइन वर्कर्स जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की सराहना करने के साथ ही व्यवसायियों की भी तारीफ की जिसके लिए प्रधानमंत्री ने कहा कि बनारस के व्यवसायियों ने आगे आकर खुद ही अपनी दुकानें बंद की और इस मुश्किल घड़ी में समझदारी का परिचय देते हुए कोरोना से लड़ने में हमारी मदद की जिसके लिए मैं ना सिर्फ उनके इस निर्णय की सराहना करता हूं बल्कि उनका धन्यवाद भी करता हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा आपके और प्रयास से महामारी के हमले को काफी हद तक संभाला गया है लेकिन अभी संतोष का समय नहीं है क्योंकि लड़ाई लंबी करनी है जिसके लिए ग्रामीण इलाकों पर जोड़ देना है और जहां बीमार वहीं उपचार के मंत्र के साथ ही इस अभियान को गांव में व्यापक करना है। Varanasi Ke Doctors Aur
Written By : Shruti Dixit
यह भी पढ़ें
Kejriwal Ke Bayan Se Bharat Ko Nuksan – Videsh Mantri , Corona Ke Naye Strain Ko Lekar Ki Thi Tippdi
Congress Aur BJP Toolkit Ko lekar Ek Doosre Par Laga Rahe Arop
Virat Kohli Ne Poorv Cricketer Sravanthi Ke Mata-Pita Ke Ilaj Ke Liye Donate Kiye 6.77 Lakh Rupaye
Rajasthan Me 21 June Tak Badhi Dhara 144 , Logon Ke Ikattha Hone Par Rok
Officers De Rahe The Jhooth Bolne Ki Training , Nitinsh Samudayik Kitchen Par Karne Wale The Meeting
Corona Ke Maddenazar PM Modi Ne Ki Meeting , Jaaniye Kya Bole PM
Tauktae Toofan Ke Baad Mumbai Ke Samandar Me 4 Jahaaj Fase , 2 Jahaajon Ko Ab Bhi Koi Madad Nahi