Saturday, July 12, 2025
Homeक्राइमराधिका यादव मर्डर केस: तीन थ्योरीज़ जो बना रही हैं सवालों का...

राधिका यादव मर्डर केस: तीन थ्योरीज़ जो बना रही हैं सवालों का तूफान

25 साल की बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी और कोच राधिका यादव की गुरुवार की हत्या कर दी गई। आरोप है कि राधिका के पिता ने ही पीछे से बेटी पर निशाना साधते हुए पांच गोलियां दागीं, जिनमें से तीन ने बेटी के जिस्म को भेद दिया। मां के जन्मदिन पर किचन में कुछ पका रही राधिका की पिता ने आखिर क्यों इस तरह जान ले ली ? इस सवाल के जवाब में अभी तीन तरह की थ्योरी सामने आई है, लेकिन तीनों पर सवाल भी उठ रहे हैं। राधिका यादव के पिता दीपक यादव और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ के आधार पर पुलिस वारदात की वजह तलाशने में जुटी है।

थ्योरी -1  तानों से तंग आकर बेटी को मार डाला

बेटी की हत्या के बाद गिरफ्तार किए गए 49 साल के दीपक ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसने बेटी को टेनिस अकैडमी बंद करने को कहा था। जिसके लिए वह तैयार नहीं थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दीपक ने कहा है कि लोग उसे इस बात के लिए ताने देते थे कि वह बेटी की कमाई खा रहा है।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप सिंह ने कहा राधिका एक टेनिस अकादमी चलाती थीं और उनके पिता इससे खुश नहीं थे। पूछताछ के दौरान दीपक ने कहा कि समाज में उसका मजाक उड़ाया जा रहा था। एफआईआर की कॉपी के आधार पर एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दीपक ने पुलिस को बताया कि आलोचना की वजह से उसके सम्मान को ठेस पहुंच रहा था और इस वजह से वह 15 दिन से डिप्रेशन में था।

क्या उठ रहे सवाल ?

दीपक की ओर से दी गई दलील पर सवाल उठ रहा है कि वह एक बेहद संपन्न इलाके में रहता है। वहां उसे इस तरह के ताने कौन दे रहा था ? यदि दीपक की सोच दकियानूसी होती तो क्या उसने बेटी को खिलाड़ी बनने दिया होता ? यदि उसके आसपास ताने वाले लोग थे तो उन्होंने तब भी दीपक को चिढ़ाया होगा जब वह खेल के मैदान में अपना मुकाम बना रही थी। उसने तब तो बेटी को नहीं रोका ? अब क्यों अचानक उसे ताने बर्दाश्त नहीं हुए ? यदि सच में वह तानों से परेशान था तो नुकसान तो वह उन्हें पहुंचाता जो उनका मजाक उड़ा रहे थे?

थ्योरी-2  राधिका यादव के रील्स की वजह से नाराज था पिता

राधिका की हत्या के बाद गुरुवार को गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने शुरुआती तौर पर कहा था कि रील्स को लेकर बाप-बेटी में बहस की बात सामने आई है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक परिवार के करीबी और सुशांत लोक एक्सटेंशन के रेजिडेंट वेलफेयर असोसिएशन प्रेजिडेंट पवन यादव ने कहा कुछ स्थानीय लोग छोटी सोच के थे और राधिका की सफलता बर्दाश्त नहीं कर सकते थे। उन्होंने राधिकी की एक रील को लेकर कॉमेंट किया था। जो उसने अपने गेम और कोचिंग को लेकर बनाया था। उसके परिजनों ने इस पर आपत्ति जाहिर की और राधिका को अपना अकाउंट डिलीट करना पड़ा।

इस थ्योरी पर क्या है सवाल ?

जैसा कि पवन ने बताया कि राधिका अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर चुकी थी। तो सवाल उठता है कि उसने परिवार की बात मान ली थी। तो अब नाराजगी क्यों थी ? यदि उसने पहले ही सोशल मीडिया अकाउंट्स डिलीट कर दिए थे। तो पिता रील्स को लेकर हत्या क्यों करेगा ?

थ्योरी-3 राधिका के म्यूजिक वीडियो की वजह से हत्या

एक थ्योरी यह भी सामने आई है कि पिता राधिका से एक म्यूजिक वीडियो की वजह से नाराज थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि राधिका का इस म्यूजिक वीडियो में काम करना पिता को पसंद नहीं आया था और इस वजह से दोनों के बीच तनाव बन गया था।

क्यों हजम नहीं हो रही भी यह दलील ?

पुलिस ने कहा है कि वीडियो पर नाराजगी की बात को लेकर कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। वहीं सवाल यह भी उठ रहा है कि जिस वीडियो की बात हो रही है वह तो जून 2024 में ही रिलीज हुआ था। यदि पिता इस वीडियो से गुस्से में था तो उसने एक साल बाद क्यों वारदात को अंजाम दिया ? यदि उसने यह बर्दाश्त नहीं था तो उसने रिलीज के तुरंत बाद ऐसा कदम उठाया होता।

रिमांड पर लेकर पुलिस खोलेगी राजदीपक को गुरुग्राम पुलिस ने अदालत में पेश किया और दो दिन की रिमांड मांगी। हालांकि कोर्ट ने एक दिन की रिमांड ही दी है। पुलिस दीपक से पूछताछ के जरिए यह जानने का प्रयास करेगी कि आखिर उसने क्यों और कैसे यह खौफनाक कदम उठाया। क्या हत्या की असली वजह वही है जो उसने शुरुआती पूछताछ में बताया या फिर अभी इसमें और भी राज हैं ?

read more :   गैंगस्टर एक्ट पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख्ती, योगी सरकार से मांगा जवाब

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments