Monday, December 23, 2024
HomeदेशAntibody Cocktail Harayega Corona Ko , Bharat Me Mili Manzoori

Antibody Cocktail Harayega Corona Ko , Bharat Me Mili Manzoori

Antibody Cocktail Harayega Corona Ko , kya hai antibody cocktail, antibody cocktail vaccine kya hai , antibody cocktail dawa kya hai , antibocy cocktail permission in india

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप देश में लगातार जारी है जिसके चलते कई अथक प्रयास किए जा रहे हैं ताकि हम जल्द से जल्द इस पर विजय पा सके लेकिन संक्रमण की दूसरी लहर इतनी बेकाबू हो चुकी है कि अब यहां पर ना सिर्फ ऑक्सीजन बेड वेंटिलेटर और दवाइयों की कमी हो रही है बल्कि अब वैक्सीन में भी भारी कमी देखने को मिल रही है जिसके चलते अभी तक पूरे देश में टीकाकरण का तीसरा चरण नहीं शुरू हो पाया है। Antibody Cocktail Harayega Corona

जिस वजह से ही भारत सरकार लगातार संक्रमण को काबू करने के लिए प्रयास कर रही है जिस बीच स्विस फार्मा कंपनी रोशे की एंटीबॉडी कॉकटेल को भारत में इमरजेंसी यूज के तौर पर मंजूरी दे दी गई है जिसका इस्तेमाल कोरोना के इलाज में किया जाता है। कंपनी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उसके एंटीबॉडी कॉकटेल को सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन से मंजूरी मिल गई है और यह अमेरिका और यूरोपियन यूनियन में इमरजेंसी यूज़ के लिए दिए गए डेटा के आधार पर हुआ है।

भारत में अब तक आरक्षक दो वैक्सीन को विशेष और को वैक्सीन का इस्तेमाल हो रहा है और साथ ही रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी की खेप भी भारत आ चुकी है जिसका जल्द इस्तेमाल शुरू हो जाएगा। लेकिन संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने अब हर उस वैक्सीन के इस्तेमाल की इजाजत देश में दे दी है, जिसे अमेरिका, यूरोप, ब्रिटेन और WHO अप्रूवल दे चुके हैं।

बिगड़ रहे हालातों को संभालने में सहायक होगी वैक्सीन।
Antibody Cocktail Harayega Corona

देश में वैक्सीन की कमी होने की वजह से टीकाकरण की रफ्तार धीमी हो गई है जिस वजह से भारत में संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए स्विस कंपनी के एंटीबॉडी कॉकटेल को भारत में इमरजेंसी यूज के तौर पर इजाजत दे दी है।

जिसके लिए रोशी इंडिया के एमडी सिंपसन का कहना है कि भारत के बिगड़े हुए हालातों को संभालने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे और एंटीबॉडी कॉकटेल की मदद से हम भारत में कोरोना मरीजों की बिगड़ती हुई स्थिति में इलाज से पहले अहम भूमिका निभा सकते हैं।
इसका इलाज भारत में वैक्सीनेशन के साथ-साथ चलेगा जो कि देश में महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में काफी सहायक साबित होगा।

आखिर क्या है एंटीबॉडी कॉकटेल?
Antibody Cocktail Harayega Corona

भारत में एंटीबॉडी कॉकटेल के इमरजेंसी यूज को इजाजत मिल गई है और इसका प्रयोग जल्द ही देश में शुरू हो जाएगा लेकिन यह क्या है यह जानना जरूरी है।
दरअसल एंटीबॉडी कॉकटेल एंटीबॉडी का मिश्रण होता है जो किसी भी तरह की वायरस पर एक जैसा असर करता है भारत में रोशनी इंडिया के इसी एंटीबॉडी कॉकटेल को मंजूरी मिली है और देश में इस एंटीबॉडी को बनाने और इसकी मार्केटिंग करने का अधिकार सिप्ला को दिया गया है।

सिपला के एमडी और ग्लोबल सीईओ उमंग वोहरा का इस पर कहना है कि देश में हालात इतने बुरे हैं कि हम इलाज के लिए सभी संभावित विकल्पों की खोज करने के लिए जुटे हुए हैं और हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे हैं उम्मीद है कि इस एंटीबॉडी का प्रयोग करो ना इलाज और इस की लड़ाई में सहायक साबित होगा।

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

M.A. Ki Chhatra Bani Pradhan , Kya Boli Suniye Inhi Ki Zubani

Kangana Ranaut Twitter Account Suspend : Bangaal Hinsa Ke Mudde Par Kiya Tha Tweet

Bihar Me 15 Dinon Ka Total Lockdown , Corona Virus Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla

IPL Par Bhi Corona Ka Saya , IPL 2021 Hua Sthagit , Badhte Sankraman Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla

Dilli High Court Ne Kendra Se Kaha Aap Andhe Ho Sakte Hain Hum Nahi , Kendra Se Pooche Aur Bhi Teekhe Sawaal

Microsoft Owner Bill Gates Divorce : Bill Gates Aur Unki Wife Melinda Gates Le Rahe Talaaq , Padhein Poori Khabar

Online Padhai Me Ghatai Jaye Fees – Supreme Court , Parents Ko Mili Rahat

Bharat Me Corona Ka Aankda Pahuncha 2 Karod Ke Paar , Halaat Chinti Karne Wale

Uttar Pradesh Me 24 Ghante Me 29192 Corona Ke Naye Mamle 288 Mautein , Lagataar Pair Pasaar Raha Corona

HC Ki Fatkaar Ke Baad Media Hame Hatyara Keh Raha – Election Commision Ne Supreme Court Se Lagai Guhar

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments