Wednesday, March 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअयोध्या - काशी के बाद अब मथुरा की बारी है - सीएम...

अयोध्या – काशी के बाद अब मथुरा की बारी है – सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के बरसाना में कहा कि अयोध्या सुंदर नगरी बन गई है। प्रयागराज सूर्य किरण की चमक रहा है। अब बारी मथुरा की है। इंतजार कीजिए, सीएम योगी आदित्यनाथ बरसाना के रंगोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे। मथुरा के बरसाना में आज से रंगोत्सव का शुभारंभ हो गया है। लट्ठमार होली से पहले यहां आज से फूलों की होली शुरू हुई है। बता दें कि राधा रानी के दरबार में आज लड्डू मार होली का आयोजन किया गया है। शनिवार को यहीं पर लट्ठ मार होली खेली जाएगी। बता दें कि सीएम योगी आज कई अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए मथुरा पहुंचे।

ब्रज की भूमि अगाध श्रद्धा की भूमि – सीएम योगी 

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ के भव्य आयोजन के बाद मैं होली की शुभकामनाएं देने और राधा रानी के चरणों में नमन करने बरसाना आया हूं। हमारी ब्रजभूमि भारत के सनातन धर्म की अगाध श्रद्धा की भूमि है और यह हमारा सौभाग्य है। बाबा विश्वनाथ का धाम काशी, मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या और लीलाधारी श्रीकृष्ण की जन्मभूमि और लीलाभूमि मथुरा, वृंदावन और बरसाना उत्तर प्रदेश में हैं।

अयोध्या – काशी के बाद अब मथुरा की बारी –  सीएम योगी 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या-काशी के बाद अब यमुना मैय्या की बारी है। मैं तो कहने आया हूं कि यमुना मैय्या अब तो दिल्ली में भी राम भक्तों की सरकार आ गई है। ये समझिए कि गंगा मैय्या की तर्ज पर मां यमुना भी अब जल्द निर्मल होंगी। यह अब बहुत दूर नहीं रहा, सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि होली तो दूरियां कम करने का त्यौहार है। कुछ चिंताएं डबल इंजन की सरकार पर छोड़ दीजिए।

read more :   सिर्फ 36 मिनट में केदारनाथ पहुंचेंगे श्रद्धालु, 2 रोपवे प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments