Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशबीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में अलग-अलग हादसों में 20 की...

बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में अलग-अलग हादसों में 20 की हुई मौत

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में अलग-अलग जगहों के हादसों में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है, कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पहला हादसा कल यानी शुक्रवार सुबह को ग्रेटर नोएडा में हुआ। यहां आम्रपाली के ड्रीम वैली फेस-2 प्रोजेक्ट में लिफ्ट गिरने से अब तक आठ मजदूरों की जान जा चुकी है। मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की देर रात हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि देर रात में ही लखनऊ में मकान ढह जाने से मलबे में दबकर पांच की मौत हो गई और साथ ही रायबरेली में हुए सड़क हादसे में मां व बेटों समेत तीन की हत्या हो गई।

लिफ्ट गिरने से हुई आठ मजदूरों की मौत

ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां आम्रपाली के ड्रीम वैली फेस-2 प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट गिरने से कल चार मजदूरों की मौत हो गई थी। शनिवार को इलाज के दौरान चार मजदूरों ने दम तोड़ दिया। अभी तक की जांच में सामने आया है कि आम्रपाली के ड्रीम वैली फेस-2 प्रोजेक्ट में हुए हादसे के जिम्मेदार लोगों ने जर्जर लिफ्ट में चढ़ाकर मजूदरों को मौत के मुंह में धकेला दिया। पुलिस की प्राथमिक जांच में कंस्ट्रक्शन कंपनी और एनबीसीसी के अधिकारियों पर सुरक्षा के मानकों को दरकिनार करने की बात सामने आई है। पुलिस ने मामले में गैर इरादतन हत्या की आईपीसी की धारा – 304/308/337/338/287/34 व 7 सीएल एक्ट अंतर्गत केस दर्ज कर लगभग 16 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा

मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में कार सवार तीन लोग सहित चार की मौत हो गई। वहीं कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जैंत पुलिस ने मथुरा हाईवे पर स्थित न्यूरो अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार सुबह 2 बजे कार सवार पांच लोग कोसी नंदगांव रोड स्थित कोकिलावन शनिधाम दर्शन करने जा रहे थे। अलीगढ़ जिले के थाना बन्ना देवी के गांव सारसुल निवासी निविध बंसल पुत्र अरुण बंसल, आलोक दयाल पुत्र सुनील दयाल व आकाश की मौत हो गई। वहीं घटना में घायल ट्रक चालक बिहार के छपरा थाना आमनौर गांव सोनोह निवासी अजीत कुमार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मकान की छत ढहने से हुआ हादसा

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की फतेह अली रेलवे कॉलोनी में देर रात एक मकान की छत ढह गई, जिससे पांच लोगों की दब जाने से मौत हो गई। बारिश के बाद मकान और कमजोर हो गया था। सुबह सफाईकर्मियों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची। टीम ने मलबा हटाकर पांच लोगों को बाहर निकला और उन्हें इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और सुबह लोगों का तांता लग गया जिसे संभालने के लिए और पुलिस बुलानी पड़ी। मृतकों में सतीश चंद्र ,सरोजनी देवी, हर्षित , हर्षिता और अंश शामिल हैं।

खड़े ट्रक में पीछे से घुसी कार, हादसे में माँ बेटो की हुई मौत

रायबरेली जिले के खीरों थाना क्षेत्र में उन्नाव- लालगंज मुख्य मार्ग पर केसौली गांव के पास देर रात करीब एक बजे खड़े ट्रक में पीछे से कार घुस गई। इससे कार सवार मां व बेटों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय हुई तेज आवाज से आसपास दहशत मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे हुए सभी घायलों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस से सीएचसी लालगंज पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने दो सगे भाइयों विनय प्रताप सिंह, अभय प्रताप सिंह पुत्र गण शिवमंगल सिंह, मां कल्पना सिंह पत्नी शिवमंगल सिंह को मृत घोषित कर दिया।

read more : हो जाइए सावधान, कोरोना से कई गुना खतरनाक है निपाह वायरस

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments