ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ है। ओलंपिक पार्क स्टेडियम में पीएम मोदी के सामने हजारों लोगों की भीड़ जुटी हुई है और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज, पीएम मोदी के मुरीद बन गए हैं। पीएम एंथनी अल्बनीज ने भारतीय प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी बॉस हैं। उनका स्वागत करना सौभाग्य की बात है। आखिरी बार मैंने इस मंच पर ब्रूस स्प्रिंगस्टीन (सिंगर) को देखा था और उन्हें भी वह स्वागत नहीं मिला था जो पीएम मोदी को मिला है।
An absolute delight connecting with the Indian diaspora at the community programme in Sydney! https://t.co/OC4P3VWRhi
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2023
आइये जाने क्या कहा पीएम मोदी ने ?
पीएम मोदी ने ओलंपिक पार्क स्टेडियम में हजारों लोगों की भीड़ को नमस्ते इंडिया कहकर अपने संबोधन की शुरुआत की। इस दौरान पूरा भारतवंशी समाज उत्साहित नजर आया और लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं जब 2014 में आया था तो आपसे एक वादा किया था। वादा ये था कि आपको फिर भारत के किसी प्रधानमंत्री का 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। तो लीजिए यहां सिडनी में, इस एरिना में, मैं फिर आपके साथ हूं और मैं अकेला नहीं आया हूं। प्रधानमंत्री अल्बनीज भी मेरे साथ आए हैं।’
ऑस्ट्रेलिया के विकास में भारतीय समुदाय का अहम योगदान – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘लिटिल इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के विकास में भारतीय समुदाय के योगदान का भी एक रिकॉग्निशन है। मुझे खुशी है कि न्यू साउथ वेल्स में प्रवासी भारतीय समुदाय से कई लोग सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं। मैं सभी का अभिनंदन करता हूं। इसी वर्ष मुझे प्रधानमंत्री अल्बनीज का भारत की धरती पर अहमदाबाद में स्वागत करने का अवसर मिला था। आज उन्होंने यहां ‘लिटिल इंडिया’ के फाउंडेशन स्टोन को अनवील करने में मेरा साथ दिया है। मैं उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं।
read more : मुरादाबाद में मुस्लिम लड़की के साथ बीच बाजार में हुई बदसलूकी
[…] […]