UP Ke 2000 Se Adhik Sankraman Ke Mamlon Wale Janpad Me Raat 8:00 Baje Se Subah 7:00 Lagega Night Curfew
UP Ke 2000 Se Adhik Sankraman Ke Mamlon Wale Janpad Me Raat 8:00 Baje Se Subah 7:00 Lagega Night Curfew
कोविड-19 संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है । संक्रमण के मामलों में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है जिस कारण स्थिति काफी बिगड़ती जा रही है महामारी ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया है मामलों में लगातार वृद्धि होने से सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं। UP Ke 2000 Se
अब रात 8:00 से सुबह 7:00 तक लगेगा कर्फ्यू
बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कई जनपदों के लिए सख्त आदेश दिए हैं मुख्यमंत्री ने लखनऊ प्रयागराज वाराणसी गौतम बुध नगर गाजियाबाद गोरखपुर कानपुर नगर और मेरठ सहित 10 जनपद जहां दो हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं वहां रात 8:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक कर्फ्यू लागू कर दिया है
यह आदेश आज रात से ही लागू हो जाएंगे हालांकि इसमें से कई जनपद ऐसे हैं जहां पहले से ही नाइट कर्फ्यू लागू किया जा चुका है लेकिन अब तक वहां मामलों की संख्या में कोई भी बदलाव नहीं हुआ मुख्यमंत्री द्वारा जारी किए गए इन आदेशों के अनुसार अब उन जनपदों में समय में बदलाव किया गया है।
सभी आ रहे संक्रमण की चपेट में
संक्रमण अनियंत्रित हो गया है ऐसे में संक्रमण प्रतिदिन नया रिकॉर्ड बना रहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर प्रमुख विपक्षी दल के नेता तक इस महामारी की चपेट में आ गए हैं और दोनों ही आइसोलेशन में है प्रदेश में बुधवार को संक्रमण के 20510 नए मामले सामने आए थे जो कि अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ों वाला रिकॉर्ड है यह जानकारी प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी थी।
संक्रमण के मामलों में हो रही वृद्धि से प्रतिदिन सखती बढ़ाई जा रही हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। हालत यह हो गई है कि शमशान घाट पर शवों को जलाने के लिए जगह तक नहीं बची है लकड़ियां कम पड़ने लग गई है। लोग इस महामारी के कारण प्रतिदिन अपने परिजनों को खो रहे हैं। UP Ke 2000 Se
Written By : Sheetal Srivastava
यह भी पढ़ें
Garibi Se Ho Raha Bachchon Ke Dimag Par Asar ,Neuroscience Ne Kiya Khulasa
Facebook Dating App Hone Wala Hai Launch , Jaaniye Kab Kaise kar Sakte Hain Istemal
Karim Lala Mumbai Ka Wo Don Jisne Kayie Saal Kiya Raaj , Jaaniye Isse Judi Khaas Baatein
Kumbh Me Maa Ganga Ki Kripa Se Nahi Failega Corona – CM Rawat , Markaz Se Tulna Karna Galat
Google