Thursday, November 21, 2024
Homeखेलआईसीसी ने किया ऐलान चैंपियन बनने वाली टीम को इतना मिलेगा प्राइस...

आईसीसी ने किया ऐलान चैंपियन बनने वाली टीम को इतना मिलेगा प्राइस मनी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को कितनी प्राइज मनी मिलेगी। आईसीसी ने इसका ऐलान 30 सितंबर को किया। आपको बता दें कि इस बार विश्व कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 8 टीमें 16 से 21 अक्टूबर तक क्वालीफायर खेलेंगी जिनमें से चार टॉप टीमें सुपर 12 में टॉप रैंकिंग वाली आठ टीमों के साथ जुड़ेंगी। फिर 22 अक्टूबर से खेला जाएगा सुपर 12 राउंड। 13 नवंबर को फाइनल मुकाबला होगा और इस बार विश्व विजेता बनने वाली टीम को 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 13 करोड़ 4 लाख भारतीय रुपए का प्राइज मनी दिया जाएगा।

आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि रनर अप टीम को 8 लाख यूएस डॉलर यानी प्राइज मनी के तौर पर करीब साढ़े छह करोड़ रुपये मिलेंगे | टी20 वर्ल्ड कप की कुल प्राइज मनी 5.6 मिलियन यूएस डॉलर यानी 45 करोड़ रुपये होगी | आईसीसी के मुताबिक, सेमीफाइनल हारने वाली टीम को कुल प्राइज मनी में से 4 लाख डॉलर (3.26 करोड़ रुपये) मिलेंगे | वहीं, सुपर 12 राउंड से बाहर होने वाली 8 टीमों में से हर टीम को 70 हजार यूएस डॉलर (57 लाख) रुपये इनाम के तौर पर मिलेंगे | पिछले साल हुए आईसीसी टी20 विश्व कप की तरह सुपर-12 राउंड में होने वाले मैच में से हर जीत के लिए टीम को 40 हजार यूएस डॉलर मिलेंगे |

क्या है इस वर्ल्ड कप का फॉर्मेट ?

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालीफायर से 4 टीमें टूर्नामेंट में शामिल होंगी। इस बार क्वालीफायर में पूर्व विश्व चैंपियन श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें भी मौजूद होंगी। इनके अलावा जिम्बाब्वे, आयरलैंड, यूएई, स्कॉटलैंड, नामीबिया और नीदरलैंड भी क्वालीफायर राउंड में शामिल होंगे। इस बार टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेला जाएगा। मेन राउंड में टॉप-8 रैंकिंग वाली टीमें निश्चित हैं। वहीं चार टीमें क्वालीफाइंग राउंड से आएंगी। इसके बाद 6-6 टीमें दो ग्रुप में बंटेंगी और पांच-पांच लीग मैच खेलेंगी। इसके बाद टॉप-2 टीमें दोनों ग्रुप से सेमीफाइनल में जाएंगी।

पहले राउंड में बाहर होंगी चार टीमें

सुपर-12 से पूर्व पहले राउंड के मुकाबले होंगे। इसमें आठ टीमें शामिल होंगी। इनमें से चार टीमें बाहर हो जाएंगी। उन्हें 40,000 डॉलर (करीब 32.63 लाख रुपये) से संतोष करना पड़ेगा। पहले राउंड में नामीबिया, नीदरलैंड, श्रीलंका, यूएई, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे की टीमें खेलेंगी।

read more : वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ भेड़िया ’ का टीजर रिलीज

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments