उत्तर प्रदेश सरकार ने फ्री राशन स्कीम बंद करने का ऐलान कर दिया है | सुप्रीम कोर्ट में ‘रेवड़ी कल्चर’ पर सुनवाई के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने अहम फैसला लिया है | कोरोना काल से अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को फ्री में मिलने वाला राशन बंद कर दिया गया है | अगर आप राशन लेने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर जा रहे हैं | तो साथ में रुपये जरूर लेकर जाएं, क्योंकि इस बार गेहूं और चावल मुफ्त नहीं मिलेगा। बल्कि उसके लिए रुपये देने होंगे,जबकि चना, नमक व रिफाइंड तेल फ्री मिलेगा। बता दें कि कोरोना काल से शुरू हुई फ्री राशन की प्रक्रिया अब बंद होने जा रही है। हालांकि प्रधानमंत्री योजना के तहत दिया जा रहा राशन सितंबर तक मुफ्त मिलेगा | लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दिए जा रहे राशन के लिए अब पैसे चुकाने होंगे।
गेहूं और चावल के लिए पहले की तरह से रुपये देने पड़ेंगे, जबकि चना मुफ्त में दिया जाएगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत माह जुलाई के सापेक्ष अगस्त में 25 अगस्त से 31 अगस्त तक सभी दुकानों पर राशन वितरण किया जाएगा। दुकानों पर राशन उठान कर लिया गया है। कहीं कहीं उठान होना बाकी है। 26 अगस्त से सभी दुकानों पर राशन वितरण शुरू कराए जाने को पूर्ति विभाग ने दावा किया है।
जानिए कितना मिलेगा गेहूं और चावल
अन्त्योदय कार्डधारकों को 14 किलोग्राम गेहूं व 21 किलोग्राम चावल कुल 35 किलो खाद्यान्न प्रति कार्ड एवं पात्र गृहस्थी राशनकार्डधारकों को दो किलो गेहूं, तीन किलो चावल कुल पांच किलो खाद्यान्न प्रति यूनिट दिया जाएगा। गेहूं और चावल के रेट इस बार सभी कार्डधारकों को दो रुपये किलो गेहूं, तीन रुपये प्रति किलो चावल की दर से रुपये कोटेदारों को देने होंगे। साथ ही चना, नमक, रिफाइंड तेल कार्ड धारकों को निशुल्क वितरण किया जाएगा। हालांकि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के तहत पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों और अंत्योदय गृहस्थी कार्ड धारकों को दिए जाने वाला 5 किलो फ्री राशन अभी इस महीने दिया जाएगा | इसके बंद होने का नोटिफिकेशन नहीं आया है |
31 को मोबाइल वेरीफिकेशन होगा
ऐसे कार्डधारक जिनके अंगूठे ई पाश मशीन में नहीं लग पा रहे हैं। उनको 31 अगस्त को मोबाइल फोन पर ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से राशन वितरण किया जाएगा। फिलहाल उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के जिला पूर्ति अधिकारी की ओर से कोटेदारों को एक लेटर जारी किया गया है,जिसमें फ्री राशन स्कीम बंद करने का ऐलान है |
read more : उत्तर प्रदेश सरकार ने टोमाटो फ्लू को लेकर जारी की एडवाइजरी