Tuesday, July 1, 2025
Homedelhiमंकीपाक्स को लेकर नोएडा के अस्पतालों में तैयारी शुरू

मंकीपाक्स को लेकर नोएडा के अस्पतालों में तैयारी शुरू

नोएडा: यूपी और उससे सटे दिल्ली  में मंकीपाक्स का एक-एक केस सामने आ चुका है | हालांकि अभी इसमे घबराने जैसी कोई बात नहीं है | लेकिन ऐहतियाती कदम उठाते हुए यूपी सरकार ने तैयारी शुरू कर दी हैं | खासतौर से दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में खास इंतजाम किए जा रहे हैं | नोएडा के जिला अस्पताल  में एक खास वार्ड तैयार किया जा रहा है | मंकीपाक्स के केस आने पर उन्हें इसी वार्ड में भर्ती किया जाएगा | बीमारी के बारे में किसी भी तरह की सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है| खुद सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस बारे में सावधानी बरतने और अफवाहें न फैलाने की नसीहत दे चुके हैं |

जिला अस्पताल में ही बनाया कंट्रोल रूम

एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन न होने के चलते नोएडा में आने वाले देश और विदेश के यात्रियों की जानकारी शासन स्तर से आती है. ऐसे में जानकारी मिलने में खासा वक्त लगता है | इसे देखते हुए हैल्थ डिपार्टमेंट का कहना है कि अभी मंकी पाक्स से बचाव का सबसे बड़ा रास्ता सावधानी ही है | इसलिए जितना हो मास्क , सैनिटाइजेशन और उचित दूरी का इस्तेमाल करें |

हैल्थ डिपार्टमेंट की ओर से नोएडा सेक्टर-39 में जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग के आठवें फ्लोर पर सीएमओ कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है | सीएमओ का कहना है कि किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या और जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में कंट्रोल रूम के नोडल अफसर डा. जीके मिश्रा के मोबाइल नंबर 9675322617 और उनके सहायक दिनेश गौड़ से 9899965203 पर संपर्क कर सकते हैं |

Read More:सलमान खान को हथियार का लाइसेंस ना देने की मांग

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments