Friday, November 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशएनसीआर में लोगों को नहीं देना होगा रोड टैक्स

एनसीआर में लोगों को नहीं देना होगा रोड टैक्स

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई विभागों के अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी | परिवहन विभाग की तरफ से पेश किये गए उस प्रस्ताव पर भी मुहर लगी जिसमें एनसीआर में आवागमन के लिए यूपी के लोगों को रोड टैक्स नहीं देना होगा | इसके लिए यूपी परिवहन विभाग ने चार राज्यों दिल्ली , हरियाणा , राजस्थान और यूपी के बीच रोड टैक्स को लेकर करार करेगी | इसके अलावा ललितपुर में जेल निर्माण के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है |

जानकारी के अनुसार परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि अभी तक एनसीआर में रोजाना आवाजाही के लिए कैब और टैक्सी वालों को एक्स्ट्रा रोड टैक्स देना पड़ता था | अब इन चार राज्यों से करार के बाद यूपी के लोगों को रोड टैक्स नहीं देना होगा | बस अब एक ही जगह टैक्स देना होगा | इससे विभाग पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा, लेकिन लोगों को इससे राहत जरूर मिलेगी |

कैबिनेट बैठक में 9 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधा देने के लिए कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि कॉमन सर्विस सेंटर में पंचायत सहायक को संचालन के लिए अधिकृत करने का फैसला किया गया है | 18 हजार में ग्राम सचिवालय बनाये गए हैं , जिनमें पंचायत सहायकों की नियुक्ति की गई है | प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम सचिवालय में कम्प्यूटर इंटरनेट आदि सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं|

बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूली बच्चों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से 1200 रुपए की धनराशि दी जायेगी| बेसिक शिक्षा विभाग में 1100 की जगह बच्चों को अब 1200 खाते में भेजेंगे |
बेसिक स्कूल के छात्रों को यूनिफॉर्म , कॉपियां और पेंसल कटर मुफ्त मिलेगी |

हर घर तिंरगा अभियान के लिए दो करोड़ रुपये के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी है | झंडे एमएसएमई के माध्यम से पंचायती राज और नगर विकास विभाग द्वारा धनराशि अवमुक्त होगी | यूपी में साढ़े चार करोड़ झंडों की व्यवस्था कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है |

Read More:एक्ट्रेस रतन राजपूत ने की धान की खेती

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments