Sunday, November 24, 2024
Homeव्यापारसस्ते हो रहे खाने के तेल, ₹14 प्रति लीटर तक घटाए दाम

सस्ते हो रहे खाने के तेल, ₹14 प्रति लीटर तक घटाए दाम

बढ़ती महंगाई से परेशान जनता के लिए बड़ी राहत भरी खबर है| दिल्ली-एनसीआर में दूध के प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं में से एक मदर डेयरी ने सोयाबीन और चावल भूसी तेल की कीमतों में 14 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती कर दी है| दरअसल, इससे पहले सरकार ने तेल कंपनियों को खाद्य तेलों के वैश्विक कीमतों में गिरावट का लाभ देने की अपील की थी|

जानिए कितने रुपये सस्ता हुआ

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक बीवी मेहता ने बताया कि पिछले महीने खाने वाले तेल के दाम 300-450 डॉलर प्रति टन तक घटे हैं|कहा जा रहा है कि इस बार भी 10-15 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती संभव है| रिफाइंड सोयाबीन 194 रुपये प्रति लीटर की मौजूदा कीमत की तुलना में 180 रुपये प्रति लीटर में उपलब्ध होगा| वहीं, धारा रिफाइंड चावल भूसी (पॉल पैक) मामले में कीमत 194 रुपये प्रति लीटर से घटकर 185 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी|

Read More:नकवी ने इस्तीफा देने के बाद शायराना अंदाज में बता दिया आगे क्या करने वाले हैं

सरकार ने कंपनियों को  ने दिया निर्देश

सरकार ने कीमतों में आम आदमी को राहत देने के लिए तेल कंपनियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने कहा कि तेल के दामों में 20 रुपये तक की कमी आ सकती है| सरकार ने एडिबल ऑयल (Edible Oil) की इस मीटिंग में सभी तेल कंपनियों को शामिल किया था, जिसमें कुछ तेल कंपनियां दाम घटाने पर राजी हो गए हैं| इसके तुरंत बाद मदर डेयरी ने ये घोषणा की है|

Read More:पल्लवी पटेल की अचानक बिगड़ी तबीयत, बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments