डिजिटल डेस्क : हापुड़ के धौलाना में केमिकल फैक्टरी में भीषण धमाका हो गया है, जिसमें छह कामगारों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक घायल हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया है। मौके पर जिला स्तर के अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि रुही केमिकल नामक फैक्टरी में दोपहर तीन बजे हादसा हुआ। फिलहाल घायलों और शवों को फैक्टरी से बाहर निकालने में अधिकारी जुटे हुए हैं। शुरूआती जांच में पता चला है कि धमाका केमिकल के मिश्रण में हुआ है।
सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है. यह घटना हापुड़ जिले के पुलिस थाना धौलाना औद्योगिक क्षेत्र की है. वहीं मुख्यमंत्री ने हापुड़ में बॉयलर फटने से लगी आग में हुई 6 मजदूरों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं.
Uttar Pradesh | A blast happened in a boiler in a chemical factory in Hapur district. Multiple fire tenders at the spot. pic.twitter.com/WUGwiRKuvn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 4, 2022
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के लिए शोक संवेदना जताई है. साथ ही अधिकारियों को इस घटना पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी के आदेश के बाद मेरठ आईजी प्रवीण कुमार और हापुड़ डीएम समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक, अब तक 20 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर है.
Read More : भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, आजमगढ़ से निरहुआ को टिकट