Tuesday, August 19, 2025
Homeदेशकॉन्सर्ट में ऐसा क्या हुआ .... भारतीय संगीत का एक रौशन सितारा बुझ...

कॉन्सर्ट में ऐसा क्या हुआ …. भारतीय संगीत का एक रौशन सितारा बुझ गया

भारतीय संगीत का एक रौशन सितारा हमारे साथ अब नहीं रहा | बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ, जिन्हें लोग केके के नाम से जानते हैं वो अब हमारे बीच नहीं रहे | मंगलवार को केके ने 53 साल की उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया | उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं | केके के निधन से परिवार , बॉलीवुड समेत सिंगर के तमाम फैंस को गहरा सदमा पहुंचा है | हर किसी की आंखें इस समय नम हैं |

केके की मौत को लेकर पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि उन्हें हार्ट अटैक आया था | हार्ट अटैक आने की वजह से ही केके का निधन हुआ है | बताया जा रहा था कि केके कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे, जिसके बाद स्ट्रोक आने से उनकी तबीयत बिगड़ी और उनका निधन हो गया |

केके की मौत बनी सस्पेंस 

अब केके की मौत के मामले में नई जानकारी सामने आ रही है | जिसने कोलकाता में सिंगर केके की मौत को लेकर सस्पेंस बढ़ा दिया है | पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उनके माथे और होठों पर चोट के निशान मिले हैं. इसके बाद पुलिस ने अप्राकृतिक मौत (Unnatural Death) का मामला दर्ज किया है | पुलिस केके की मौत के मामले में आयोजकों और होटल स्टाफ से पूछताछ की जा रही है | केके के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं | ऐसे में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है | केके का आज कोलकाता के अस्पताल में पोस्टमार्टम होगा |

बॉलीवुड के मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ की मंगलवार रात कोलकाता में निधन हो गया | केके बॉलीवुड के वो गायक थे, जिनके गाए गाने कभी पुराने नहीं होते | खुदा जाने जैसा रोमांटिक गाना हो,इट्स द टाइम टू डिस्को या फिर कोई कहे कहता रहे जैसे डांस नंबर्स | एक रौशन सितारे को खामोश होता देखना वाकई दिल को तोड़ने वाला है |

Read More : बंगले में मिली एक डायरी ,गड़बड़झाले की डिटेल होने का डिप्टी सीएम ने किया दावा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments