Saturday, April 19, 2025
Homeदेशट्रेज़री गार्ड में ड्यूटी कर रहे जवान भगतसिंह ने दिया ईमानदारी का...

ट्रेज़री गार्ड में ड्यूटी कर रहे जवान भगतसिंह ने दिया ईमानदारी का परिचय

हिंडौन- अजीम खान : तहसील परिसर हिण्डौन सिटी में ट्रेज़री गार्ड में ड्यूटी कर रहे जवान भगतसिंह जाट वैल्ट न.656 व निरंजन सिंह गुर्जर वैल्ट न. 820 को सायं करीब 6बजे एक पर्स मिला जिसमें बहुत कीमती सामान रखा हुआ मिला । पर्स के अन्दर करीब तीन तोला की एक सोने की चैन , आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और 70रूपये भी थे । गार्ड को पर्स मिलने पर हिण्डौन तहसीलदार गजानंद मीना को अवगत कराया । यह पर्स गांव सादपुरा ताली , तहसील मासलपुर, जिला करौली निवासी धर्मेन्द्र गुर्जर पुत्र महाराजा सिंह गुर्जर का था ।

धर्मेन्द्र गुर्जर सोमवार को अपना पर्स को ढूंढने के लिए तहसील परिसर हिण्डौन में आया तो सूचना मिली गार्ड के पास है गार्ड ने ईमानदारी का परिचय देते हुए गार्ड निरंजन गुर्जर के द्वारा हिण्डोन तहसीलदार की मौजूदगी में सभी समान पर्स सहित सभला दिया।

होम गार्ड के जवान ने सड़क पर मिले बैग

होमगार्ड का अंशकालिन प्लाटून कमांडर सुभाष ट्रैफिक के पूर्व जोन में तैनात होमगार्ड के जवानों को ड्यूटी प्वाइंट पर चैक करते हुए वीरवार को जीटी रोड पर बस स्टेंड से संजय चौक की तरफ जा रहा था। गुरूद्वारे के पास पहुंचने पर रोड की दूसरी और जाने लगा तो एक काले रंग का बैग पड़ा दिखाई दिया।

सुभाष ने बैग को उठाकर चैक किया तो उसमें मोबाइल फोन, पैसे व अन्य जरूरी कागजात मिले। वह बैग को लेकर लघु सचिवालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय सिंह के पास कार्यलय में पहुंचा और बैग मिलने बारे जानकारी दी। इसी दौरान बैग में रखे मोबाइल फोन की घंटी बजी, सुभाष ने फोन उठाकर बात की तो सामने वाले ने अपनी पहचान शहर मालपुर निवासी रिटायर्ड हेड मास्टर बलवान सिंह के रूप में बताते हुए उक्त मोबाइल बैग सहित गुम होने बारे जानकारी दी। बैग के असल मालिक बलवान सिंह को लघु सचिवालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के कार्यालय में बुलाकर उसका गुम हुआ बैग सही सलामत लौटाया गया।

Read More : स्वास्थ विभाग की लापरवाही से प्रसूता की हुयी मौत

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments