Sunday, June 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशस्वास्थ विभाग की लापरवाही से प्रसूता की हुयी मौत

स्वास्थ विभाग की लापरवाही से प्रसूता की हुयी मौत

बहराइच- अशोक सोनी : जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से प्रसूता की मौत हो गई। आरोप है कि सीएमएस ने खून दिलाने के बजाय उसको भगा दिया जिससे प्रसूता की मौत हो गयी।प्रसूता ने एक बच्ची को जन्म दिया है।रूपा देवी पत्नी मंगरु दरिया पुरवा बुबकापुर बहराइच निवासी प्रसूता आज जिला अस्पताल में ऑपरेशन कराने के लिए भर्ती हुयी थी।शरीर मे खून की कमी को देखते हुए डॉक्टर ने सीएमएस से फ्री ब्लड को लिखा।

महिला के पति मंगरु जब अपनी पत्नी के लिए खून लेने के लिए सीएमएस से कहा तो सीएमएस ने उसको भगा दिया । ऑपरेशन के दौरान शरीर में खून की कमी होने की वजह से रूपा देवी की मौत हो गई।मृतक महिला के पति ने सीएमएस पर खून न देने का आरोप लगाया है,जिससे उसकी पत्नी की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग ने सील किया हॉस्पिटल

चंद्र भवन ने बताया कि रविवार को हॉस्पिटल संचालक ने ब्लड की व्यवस्था को बोला, हम बोले दोपहर तक व्यवस्था हो पाएगी तो 10हजार लेकर कहीं से लाकर ब्लड चढ़ाया। ब्लड चढ़ाने से उसकी हालत बिगड़ी और फिर न जाने क्या-क्या दवा दे दिए। इस पर हमने कहा कि रेफर कर दो तो स्टॉफ बोला हम मैनेज कर लेंगे और लास्ट में जब खत्म हो गई तो जबरदस्ती बाहर कर दिया।
 उधर प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल पहुंचकर हंगामा काट दिया। सूचना मिलने पर गौरीगंज जिला अस्पताल के प्रभारी डॉ पीके उपाध्याय मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हम लोग यहां पर आए तो यहां का कोई स्टॉफ डॉक्टर मौजूद नही है़। रिकॉर्ड लेकर इसे सील कर रहे हैं आगे जांचकर कार्रवाई करेंगे।

Read More : कर्क राशि के जातकों का रुका कार्य पूर्ण होगा, धनु वाले करें मसूर का दान

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments