Wednesday, September 17, 2025
Homeदेशतपती दोपहर में नंगे पैर भागते दिखें दरोगा

तपती दोपहर में नंगे पैर भागते दिखें दरोगा

कोटा : अनुभव मित्तल : कोटा में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को केवल सिक्योरिटी से ही नहीं गुजरना पड़ा बल्कि तपती दोपहर में नंगे पैर भी भागना पड़ा। तेज गर्मी से तपती सड़क पर नंगे पैर भागते हुए अभ्यर्थियों का नजारा दादाबाड़ी स्थित मोदी कॉलेज में सेंटर पर देखने को मिला। कोटा में कई सेंटर पर पेपर भी तय समय से डेढ़ घंटे बाद छूटा। कोटा में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई लेकिन अव्यवस्थाओं के चलते अभ्यर्थियों को परेशान होना पड़ा।

पहली पारी की परीक्षा शुक्रवार सुबह 9 बजे परीक्षा शुरू हुई जो 11 बजे तक चली। कोटा के दादाबाड़ी में स्थित मोदी कॉलेज सेंटर पर मेन गेट से बच्चों को एंट्री दी गई और वही उनके बैग और जूते उतरवा लिए गए। लेकिन परीक्षा छूटने के बाद बाहर उन्हें बैक गेट से निकाला गया। ऐसे में परीक्षा छूटते ही बच्चे नंगे पैर मेन गेट की तरफ तपती सड़क पर भागते नजर आए। पैर जलने लगे तो कुछ बस की छाया में चलने लगे तो कोई पेड़ की छाया में खड़ा हो गया। कोटा में पेपर भी कई सेंटर पर देरी से छूटा।

क्यों भाग रहे थे नंगे पैर दरोगा

एसपी राजेश मील ने बताया कि स्कैनिंग में देरी की वजह से ऐसा हुआ जबकि पेपर 11 बजे ही बच्चों से ले लिया गया था। तकनीकी समस्या के चलते हैं 11 बजे के बजाय 12.30 बजे बच्चों को सेंटर से बाहर निकाला गया।

कोटा में 31 परीक्षा केंद्रों पर 1.29 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत है। दो पारियों में परीक्षा आयोजित हो रही है जिसमें पहली पारी में 37प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

Read More : तीन दिन से लापता युवक का मिला शव, परिजनों ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी प्राथमिकी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments