Thursday, November 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचाइनीस मांझे मे फंस कर 5 वर्ष के बच्चे का गला कटने...

चाइनीस मांझे मे फंस कर 5 वर्ष के बच्चे का गला कटने से मौत, चाचा हुआ घायल.

बहराइच: अशोक सोनी :  बहराइच के थाना राम गांव क्षेत्र के राजापुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे हैं बाइक पर सवार 2 लोग लोग चाइनीस मजे का शिकार हो गए. आपको बताते चलें हादसे के वक्त बाइक पर 4 लोग सवार थे इस हादसे में आगे बैठे 5 वर्ष के बच्चे की गला कटने से दर्दनाक मौत हो गई. तो वही बाइक चला रहे चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर हालत में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.

मृतक बच्चे के परिजन ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर या चार लोग एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे तभी अचानक चाइनीस मानदेय की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई है. तो एक गंभीर रूप से घायल है. मृतक बच्चे के परिजनों ने बताया कि बच्चा नर्सरी का छात्र है इस हादसे के बाद से घर में मातम का माहौल पसरा हुआ है. इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ शईर अहमद खान ने बताया की यह बच्चा मृत अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचा था जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद तत्काल उनके परिजन उसे वहां से लेकर चले गए।

 प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से युवक बुरी तरह घायल

दरअसल इंदौर शहर की सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार रात शास्त्री ब्रिज से उतरने के दौरान एक ऑफिस में कार्य करने वाले मुलायम सिंह ( 30) वर्ष की गले पर अचानक चायनीज मांझा आ जाने से गंभीर रूप से घायल गया जिसे तुरन्त राहगीर द्वारा उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में ले जाया गया है.

वहीं सेंट्रल कोतवाली थाना प्रभारी अशोक पाटीदार के अनुसार सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल का उपचार कराया जा रहा है. युवक की हालत अब पहले से ठीक बताई जा रही है. वहीं लोगों के बयानों के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है वह जांच की जा रही है.

Read More : अमेठी पुलिस को मिलि बड़ि सफलता, अवैध तमंचा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments