अमेठी पुलिस को मिलि बड़ि सफलता, अवैध तमंचा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

8569

 अमेठी : आशुतोष शुक्ल : अमेठी पुलिस को मिलि बड़ि सफलता, अवैध तमंचा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 13.05.2022 को उ0नि0 रामबचनराम कमरौली मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर 01 नफर अभियुक्त रंजीत कुमार पुत्र रामभिखारी निवासी कमरौली थाना कमरौली जनपद अमेठी को नशेमन होटल के पास से समय करीब 07:05 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । थाना कमरौली द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–

• रंजीत कुमार पुत्र रामभिखारी निवासी कमरौली थाना कमरौली जनपद अमेठी
बरामदगी-
• 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर ।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-

• मु0अ0सं0 73/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कमरौली जनपद अमेठी ।

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1. उ0नि0 उ0नि0 रामबचनराम थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
2. का0 जसपाल सिंह थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
3. का0 सन्दीप सिंह थाना कमरौली जनपद अमेठी ।

आलमपुर गांव में पुलिस ने असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। हालांकि दूसरा भागने में सफल रहा। यहां मौके से बड़ी मात्रा में तमंचा बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपित की तलाश की जा रही है।

पुलिस रात्रि गश्त पर थी। गांव के जंगल में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री के बारे में जानकारी मिली। उस स्थान की पुलिस ने घेराबंदी कर दी। पुलिस को आता देख दो लोग भागने लगे, जिनमें एक को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। दूसरा पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पकड़े गए आरोपित की निशानदेही पर आलमपुर मजरे मवई आलमपुर के जंगल से आठ तमंचे, दो कारतूस, तीन अर्धनिर्मित नाल, एक गैस सिलिडर, आरी, हथौड़ा सहित अन्य असलहा बनाने के उपकरण बरामद किया गया। कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित हैदर अली पूरे मलिक भनौली थाना मुसाफिरखाना का रहने वाला है।

Read More :  शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे राजनाथ सिंह , आधा दर्जन कार्यक्रम में होंगे शामिल