Thursday, November 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविद्युत विभाग की लापरवाही मे दुकान पर लगी आग

विद्युत विभाग की लापरवाही मे दुकान पर लगी आग

बहराइच यूपी : अशोक सोनी : बहराइच जनपद के तहसील कैसरगंज मे विद्युत विभाग की लापरवाही फिर आई सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ बहराइच हाईवे स्थित पुरानी तहसील के पास लोकवाणी जन सेवा केंद्र बिजनेस सेंटर पर विद्युत का जर्जर तार देर रात्रि को टूट कर लोकवाणी की बिजनेस सेंटर पर गिर गया जिससे बिजनेस सेंटर में आग लग गई सारा सामान जलकर खाक हो गया।

केंद्र संचालक अखिलेश सिंह ने बताया अगर विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा जाल बनाया गया होता तो मेरा लाखो का नुकसान नहीं होता अखिलेश सिंह ने यह भी बताया कि मेरा नुकसान हुआ है उसमें दो फोटो स्टेट मशीन प्रिंटर दो आदत एक आदत ब्लैक व्हाइट दो लैपटॉप एक लैमिनेशन मशीन एक रोल पन्नी लेमिनेशन एक अदर इनवर्टर आदि के अलावा सी सी टीवी कैमरा फर्नीचर तथा दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया 

कई बार किया जा चुका है शिकायत

ग्रामीणों का आरोप है कि तार जुड़वाने व खंबा बदलवाने के लिए ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिसके चलते ग्रामीणों ने ऊर्जा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर डीएम से समस्या के समाधान की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ग्रामीणों मे धर्मवीर, महिपाल, विनोद , ओमप्रकाश, पप्पन, संजय, कुलदीप, टीटू, सुभाष,आशु व राजू आदि मौजूद रहे।

Read More : एक प्यार ऐसा भी: गर्लफ्रेंड से मिलने के चक्कर में गांव की लाइट काट देता था इलेक्ट्रीशियन, हुआ बुरा हाल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments