Nirdosh Phir Bhi Kaati 20 Saal Ki Saza , up me nirdosh hone par bhi 20 saal ki saza kaati news in hindi, nirdosh admi ne 20 saal ki saza kaati samachar in hindi, 20 saal kaati jail samachar in hindi
निर्दोष फिर भी काटी 20 साल की सजा।
किसी भी जुर्म के दोषी व्यक्ति को सजा मिलना तो आम बात है और वह एक न्याय संगत बात भी है। लेकिन किसी निर्दोष को सजा मिलना ना तो न्याय संगत बात है और ना ही कोई आम बात। Nirdosh Phir Bhi Kaati
लेकिन व्यक्ति को निर्दोष होते हुए भी 20 साल की सजा काटनी पड़ी। पूरा मामला क्या है आइए हम आपको आगे बताते हैं।
क्या है मामला
उत्तर प्रदेश ललितपुर कोतवाली महरौनी के ग्राम सिलावन निवासी विष्णु शर्मा पर 20 साल पहले दुष्कर्म और एससी एसटी एक्ट मामले में केस दर्ज किया गया था। विष्णु पर जब यह केस दर्ज हुआ तब वह 17 साल का था उसने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया और यह भी कहा कि वह बालिक नहीं है और ना ही उसने ऐसा कोई काम किया है। Nirdosh Phir Bhi Kaati
लेकिन पुलिस ने उसकी एक भी ना सुनी और बाद में राजनीतिक दबाव के चलते उस पर दुष्कर्म और एससी एसटी एक्ट का मामला लिख कर उसे जेल भेज दिया।जिसके बाद से विष्णु तिवारी ने न्याय की आस में जेल में 20 साल काट दिए लेकिन अब जाकर सालों बाद वह निर्दोष साबित होकर अपने गांव वापस आया है।
कैसे संभव हो पाया उसका जेल से बाहर आना?
Nirdosh Phir Bhi Kaati
निर्दोष विष्णु तिवारी ने बिना किसी जुर्म के जेल में अपनी जिंदगी के 20 वर्ष काट दिए जिस दौरान उसने अपने दो बड़े भाइयों और मां-बाप को भी खो दिया।
जेल से वापस आकर विष्णु तिवारी ने बातचीत के दौरान बताया कि उसकी जमानत के लिए अपनी जमीन तक बेच दी थी। और उसके कुछ समय बाद ही उसके पिता और माता दोनों की मृत्यु हो गई। Nirdosh Phir Bhi Kaati
माता पिता की मृत्यु के कुछ समय बाद ही विष्णु के दोनों भाइयों की भी मौत हो गई जिसके बाद 12 साल तक जेल में उससे मिलने कोई भी नहीं पहुंचा।
इसके बाद विधिक सेवा के तहत अधिवक्ता ने विष्णु की ओर से हाई कोर्ट में केस लड़ा, जिस वजह से ही जेल से उसकी रिहाई संभव हो पाई है। Nirdosh Phir Bhi Kaati
विष्णु का कहना है कि भ्रष्ट माहौल के चलते उसे निर्दोष होते हुए भी जेल भेज दिया गया, जिस वजह से उसका पूरा जीवन नर्क की भांति हो गया था। जेल में रहते-रहते कई बार उसके मन में आत्महत्या करने का भी ख्याल आया। उसने कहा कि अगर इस बार भी रिहाई नहीं होती तो जरूर आत्महत्या कर लेता।
सरकार का शुक्रिया अदा किया
Nirdosh Phir Bhi Kaati
विष्णु ने अपनी रिहाई के लिए योगी सरकार को भी धन्यवाद दिया है। उसने कहा कि पहले की सरकार के समय में झूठे आरोपों में लोगों को जेल भेज दिया गया था, लेकिन जब से योगी सरकार आई है तभी से उसे न्याय की आस जग गई थी।
उसने कहा कि जेल से रिहाई पाने के लिए और केस लड़ने के लिए मेरा घर जमीन सब कुछ बिक गया, अब उम्मीद है कि सरकार घर और रोजगार दोनों उपलब्ध कराएगी। Nirdosh Phir Bhi Kaati
20 साल बाद विश्व को मिले इस न्याय ने देश के और बेगुनाह लोगों में आशा की किरण जगा दी है, कि कभी ना कभी वह भी बेगुनाह साबित होकर एक इज्जत और सम्मान के साथ घर वापस आएंगे और अपनी जिंदगी पूरे सम्मान के साथ जिएंगे।
यह भी पढ़ें
Nirdosh Phir Bhi Kaati
Tamilnadu Me 31 March Tak Badha Lockdown , Corona Ke Badhte Maamlon Ke Karan Sarkar Ne Liya Faisla
Corona Vaccine Lene Ke Thodi Der Baad Vyakti Ki Maut, Kya Hai Marne Ki Asli Wajah
Bhajpa Sansad Ke Bete Ne Saale Se Khud Par Chalwai Goli, Kya Hai Poora Maamla