Sunday, April 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशज़िलाधिकारी के निर्देश पर सदर,  खाली कराया गया 27 करोड़ की सरकारी...

ज़िलाधिकारी के निर्देश पर सदर,  खाली कराया गया 27 करोड़ की सरकारी भूमि पर से अवैध कब्जा

बरेली: कौशिक टंडन : ज़िलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी के निर्देशों के क्रम पूरे जनपद में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज उप जिलाधिकारी मीरगंज, राजस्व व पुलिस टीम द्वारा ग्राम सिधौली तहसील मीरगंज स्थित गाटा संख्या 442 रकबा 3.225 हेक्टेयर (लगभग 51 बीघा) मूल्य लगभग 1.29 करोड़‚ जिस पर सलीम पुत्र लतीफ, होरी लाल पुत्र बिहारीलाल, डोरीलाल पत्र बाबूराम, मोहम्मद यासीन पुत्र अब्दुल नबी, चंद्रसेन पुत्र बंधु राम, जाहिद पुत्र अब्दुल हमीद, पातीराम पत्र बंधु राम निवासीगण ग्राम सिधौली का अवैध कब्जा था। उक्त भूमि को टैक्टर से जुतवाकर आज अवैध कब्जा मुक्त कराया गया।

जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के निर्देश पर एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र के कुशल नेतृत्व में तहसीलदार श्री शेर बहादुर सिंह व नायब तहसीलदार लकी सिंह ने ग्राम रोधी में 27 हेक्टेयर ग्राम समाज की भूमि पर से अवैध कब्जा हटवाया। इस भूमि पर 15 साल से अवैध कब्जा था , इसकी कीमत लगभग 22 करोड़ रुपए है। ज़िलाधिकारी के निर्देश पर ऐसे ही लगातार सरकारी जमीनों पर कब्जा हटाए हटाए जा रहे हैं प्रशासन ने चेतावनी दी है कि लोग स्वयं सरकारी जमीन से कब्जा हटा लें नहीं तो पुलिस और प्रशासन इसी प्रकार कब्जे वाली भूमि को मुक्त करा ली जाएगी।

आंवला तहसील में भी जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी के निर्देशों के क्रम में आज उप जिलाधिकारी आंवला ने ग्राम मलगांवा, तहसील आंवला, स्थित गाटा संख्या 566 क्षेत्रफल 1.470 हेक्टेयर भूमि चारागाह से अवैध कब्जा श्री जितेन्द्र पुत्र श्री मुन्नालाल आदि तथा ग्राम धौरेरा ऐतमाली गाटा संख्या 1 मि. क्षेत्रफल 15.86 हेक्टेयर भूमि रामगंगा नदी श्री प्रेमपाल, श्री रामधन, श्री सुरेश, श्री मोती सिंह आदि का अवैध कब्जा था, जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए है, भूमि पर से अवैध कब्जा आज हटवाया गया.

Read More : 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 1 नफर अभियुक्त गिरफ्तार 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments