Tuesday, July 1, 2025
Homeदेश पानी की समस्या को लेकर भाजपा का प्रदर्शन

 पानी की समस्या को लेकर भाजपा का प्रदर्शन

चाकसू:अशोक प्रजापत : चाकसू कस्बे पिछले दिनों जल वितरण को लेकर भारी अनियमितता देखने को मिली किसी जगह पानी की सप्लाई नही हो रही है तो किसी जगह टूटी पाईपलाइनों से पानी व्यर्थ बह रहा है। इस ओर जलदाय विभाग का कोई ध्यान नही है। जब अपनी मांग को लेकर मण्डल अध्यक्ष केदार शर्मा, भुणाराम गुर्जर के नेतृत्व में भाजपा चाकसू के कार्यकर्ता जलदाय विभाग पहुचे तो अधिकारी मौके से नदारद मिले।

इससे नाराज होकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने जलदाय विभाग के दफ्तर के मेन गेट पर दिया धरना।करीब 2 घंटे के धरने के पश्चात अधिकारी मौके पर पहुचे। जलदाय विभाग के AEN के पहुचते ही आमजन का गुस्सा फूट पड़ा और जमकर लगाई लताड़।

गौरतलब है कि चाकसू में इस समय गर्मी के मोसम में तो कही वार्डो में लगे हुए हैडपम्प ख़राब स्तिथि में है वार्ड 20 में पोस्ट ऑफिस के पास पाईप लाइन नही होने की वजह वहां के लोग पानी से वंचित है,अरिहंत कुंज विहार पेयजल का अभाव,वार्ड 23 में पानी के संसाधनों का अभाव है और कोई अधिकारी समस्या का निदान नही कर पा रहा है इस प्रदर्शन में मण्डल अध्यक्ष केदार शर्मा,भुनाराम गुर्जर ने बताया कि अधिकारीयो ने अपनी गलती मानते हुए 5 तारीख तक समय की मांग की है अगर तय समय 5 मई तक इस समस्या का समाधान नहीं होगा तो जलदाय विभाग विरोध प्रदर्शन एवम जनता का सामना करने के लिए तैयार रहे। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओ सहित पार्षद मौजूद रहे।

कमीशनखोरी से दूर रहकर जनहित में काम करें : अनूप

जिला अध्यक्ष अनुपचन्द्र अधिकारी ने कहा नगर परिषद कमीशनखोरी- ठेकेदारी प्रथा से दूर रहकर जनहित में काम करे नहीं तो भाजपा नगर परिषद कार्यालय में तालाबंदी करने पर मजबूर होगी। वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष विजय मिश्रा ने कहा गुमला जिला नगर परिषद नरक परिषद में तब्दील हो गया है।

25 हजार घूस लेकर लेकर आवास आवंटित करना शर्मनाक है। नगर परिषद के कार्यों की जांच अविलंब होनी चाहिए । धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को संचालित करते हुए जिला महामंत्री मिसिर कुजूर ने कहा नगर परिषद कमीशन खोरी के चक्कर में अनावश्यक रूप से योजना बनाकर सुनियोजित लूट कर रही है

Read More : ईद के त्यौहार के मद्देनजर को देखते हुए खाद्य विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments