लखनऊ : दबंग भू माफियाओं द्वारा जहां तहां तालाब पाटने के चर्चाओं के बावजूद भी शासन प्रशासन के नुमाइंदे कुंडली मारे चुप्पी साधे बैठे हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार केंद्र की मोदी सरकार होने के बाबजूद भी भू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। जहां एक तरफ सरकार तालाबों को खुदवाने का काम कर रही है, वही बेख़ौफ़ भूमाफिया तालाबों को पाटने का काम कर रहे हैं।सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अवैध कब्जे को लेकर बुलडोजर बाबा के नाम से मशहूर हो गए हैं, लेकिन फिर भी दबंग भूमाफियाओं को कोई भय नहीं है।
इस के बाद लसभी अवैध तरीके से तालाबों को पाटकर उस पर कब्जा किया जा रहा है। आलमबगर थानां छेत्र शरीफपूर पर कई तलाब है जिसे पाटकर उस पर कब्जा किया है।क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सरकारी जमीन है इस पर सरकार की तरफ से पार्क या सरकारी स्कूल बना दिया जाए। वहीं इस मामले में क्षेत्र के पार्षद का कहना है जो जानकारी है
उनके पास काफी समय से है और उन्होंने पत्र भी लिखा आला अधिकारी के पास भी गए जिसको देखते हुए अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। लगातार तालाबों को पाटने का कार्य चल रहा है लेकिन कोई अधिकारी इसपर ध्यान नहीं दे रहें है।इस क्षेत्र का ये तालाब लगभग तीन बीघे में फैला हुआ था और उसको छोटा कर दिया गया लोग वहां कब्जा करके रह रहे हैं और जो आस-पड़ोस के लोग हैं उनको परेशानी हो रही है।
सात करोड़ रुपए एकड़ जमीन
माढ़ोताल तालाब की जमीन बेशकीमती है। एसडीएम आधारताल नम: शिवाय अरजरिया ने बताया कि माढ़ोताल तालाब की इस भूमि में 10 एकड़ जबलपुर विकास प्राधिकरण के नाम दर्ज है। तालाब मद की शेष 30 एकड़ निजी भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर यहां प्लाङ्क्षटग की जा रही थी।
Read More : पीएम आवास के बाहर होगा हनुमान चालीसा और नमाज़