Sunday, April 6, 2025
Homeदेशपुलिस की टीम ने सट्टे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 7 सटोरियों...

पुलिस की टीम ने सट्टे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 7 सटोरियों को किया गिरफ्तार

झालावाड़ : हरिमोहन चोडॉवत : झालावाड़ जिले के अकलेरा कस्बे की नई बस्ती इलाके मे जिला पुलिस की विशेष टीम ने अवैध जुए सट्टे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक रिहायशी मकान में दबिश देकर 7 सटोरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से 16 लाख 10 हजार 800 रुपए का हिसाब, 5200 रूपए नकदी,14 मोबाइल, 9 केलकुलेटर सहित सट्टा उपकरण भी बरामद किए है ।

झालावाड एसपी मोनिका सेन ने बताया कि जिले में अवैध जुआ सट्टा संचालन की लगातार शिकायत मिल रही थी, इस पर उनके निर्देश पर जिला पुलिस विशेष टीम ने जिले के अकलेरा कस्बे की नई बस्ती इलाके के एक रिहायशी मकान मे दबिश देकर 7 खाईवाल और लगाईवाल को दबोचा। इस दौरान सटोरियों ने बताया कि वे मोबाइल से ही सट्टा संचालन करते थे,और लाखों रुपए के दांव लगाते थे,पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से 16 लाख 10 हजार 800 रुपए का हिसाब, 5200 रूपए नकदी बरामद किए है। साथ ही सटोरियों के कब्जे से 14 मोबाइल,9 केलकुलेटर सहित सट्टा उपकरण भी बरामद किए है ।

फरार हुए 4 आरोपी तलाश मई जुटी पुलिस

पुलिस ने छापा मारकर 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया, 10 हजार रुपए भी बरामद राहुल को गिरफ्तार करना के बाद चार फरार चल रहे आरोपियो को पुलिस ढून्ढ रही है.पुलिस के अनुसार,जल्द ही आईपीएल सट्टा लगाने वाला किंग सनी को भी ग्रिफ्तार करेगी| पॉलीवे के हत्थे चढ़ा राहुल का कहना है की जो माल बरामद हुआ है उसमे मेरा कुछ नहीं यहाँ सारा माल और पैसा सनी का है. क्युकी सनी ही आईपीएल सट्टे को ग्रिफ्तार करवाता है फ़िलहाल पुलिस चार फरार आरोपियो की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है. जल्द ही इन चार आरोपियो को गरिफ्तार करके इस पूरे रैकेट का भांडफोड़ किया जायगा की आखिर कोण इस रैकेट में सम्मिलित था.इसके अलावा कहा कहा सट्टे का रैकेट चलता था.

Read More : दादी और पिता ने की 14 माह के मासूम की हत्या

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments