Sunday, August 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रेमिका को भगाकर ले जाने की फिराक में आए तीन युवकों को...

प्रेमिका को भगाकर ले जाने की फिराक में आए तीन युवकों को पुलिस ने दबोचा

बीकापुर : प्रेमिका को लेकर रफू चक्कर होने का मंसूबा पुलिस सतर्कता से धरा रह गया। प्रेमिका को भगाने की फिराक में बुलेट से तीन युवकों के साथ आए प्रेमी को पुलिस ने धर दबोचा। मामला हैदरगंज थाना क्षेत्र के खपराडीह के पास एक गांव का बताया जाता है। बताया गया कि गुरुवार दोपहर बाद बुलेट सवार तीन संदिग्ध युवक चैटिंग करते नजर आए। युवकों के गतिविधियां संदिग्ध देखकर आशंका होने पर मौके पर पहुंची हैदरगज पुलिस ने सभी को रोककर पूछताछ की गई और जामा तलाशी ली गई। इसी दौरान एक युवक के मोबाइल पर प्रेमिका का फोन आ गया।

लाउडस्पीकर मोड पर फोन डालकर प्रेमी से वार्ता करने के लिए क्या कहा जानिए 

पुलिस कर्मियों ने लाउडस्पीकर मोड पर फोन डालकर प्रेमी से वार्ता करने के लिए कहा । जिस पर दूसरी तरफ से प्रेमिका ने जाना बाजार गेट पर जल्दी से आने की बात कहते हुए फोन काट दिया। मामला संदिग्ध होने पर पुलिस द्वारा युवकों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो असलियत सामने आ गई। पता चला कि युवती हैदर गंज थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी है जिसको युवक अपने साथ भगा ले जाने की फिराक में था। पुलिस ने तत्काल जाना बाजार गेट पर पहुंच कर युवती से मोबाइल लेते हुए उसके परिजन से बात कर घर भेज दिया। तो वहीं यूको को पकड़कर पुलिस अपने साथ थाने ले गई।

पकड़े गए तीनों युवक अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के कनी गंज के निवासी बताए जातेे हैं। बुलेट को कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है। हैदरगंज थाना क्षेत्र में पिछले दिनों सिपाही से हुई राइफल लूट की घटना के बाद हैदरगज पुलिस संदिग्धों के प्रति विशेष सतर्कता बरत रही है।

Read More : वाराणसी में भव्य मुहूर्त के साथ शुरू हुआ पावर स्टार पवन सिंह की फ़िल्म ‘हर हर गंगे’ की शूटिंग…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments