Tuesday, July 1, 2025
Homeक्राइमलखनऊ में खून से लथपथ मिला युवक का शव, लोगों ने जताई...

लखनऊ में खून से लथपथ मिला युवक का शव, लोगों ने जताई हत्या की आशंका

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव के चरों तरफ खून फैला हुआ था और युवक के सिर में गहरी चोट के निशान थे। स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। हालांकि पुलिस इसे रोड एक्सीडेंट बता रही है।

लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के मिश्रीपुर में होटल एसएस ग्रैंड के सामने करीब 35 साल के युवक का खून से लथपथ शव मिला है | शव को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान कुर्सी रोड निवासी राजीव के रूप में की है। युवक का सिर फटा हुआ था। स्थानीय लोगों के मुताबिक रात में लौटते समय युवक के सिर पर भारी चीज से वार करके उसकी हत्या की गई है। वहीं गुडंबा थाने के इंस्पेक्टर सतीश साहू का कहना है कि देर रात किसी अज्ञात वाहन ने राजीव को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। उनका कहना है कि टक्कर मारने वाली गाड़ी का पता लगाया जा रहा है।

Read More : पूर्वी राजस्थान में पानी बनेगा बड़ा सियासी मुद्दा, सांसद डॉ करोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में शुरू हुआ मटका फोड़ आंदोलन

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments