Wednesday, July 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअपर्णा यादव ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा भाजपा...

अपर्णा यादव ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा भाजपा नेता ने

लखनऊ : मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी  को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी जॉइन करने की वजह बता डाली. भाजपा नेता अपर्णा यादव ने औरैया के बिधूना कस्बे में भाजपा के स्थापना दिवस समारोह में शिरकत की. कार्यक्रम में अपर्णा यादव ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा |

भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा कि जो लोग सन्यासी को मठ भेजने की बात कहते थे, उनपर लठ बजाने का काम सीएम योगी करेंगे | उन्होंने आगे कहा कि बार-बार पूछा जाता था कि भारतीय जनता पार्टी को मैंने क्यों चुना तो मैंने जवाब दिया कि मेरे शरीर में जब तक प्राण है और मेरे शरीर में खून रहेगा यह अपर्णा यादव का प्रण है कि वह भारतीय जनता पार्टी में रहेगी, क्योंकि यह राष्ट्रवाद के लिए काम करती है.

Read More : उपचुनाव के नतीजों में BJP को झटका; बिहार-बंगाल में RJD-TMC की बल्ले-बल्ले

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि जनता ने ‘‘बाबा जी’’ को वापस मठ में भेजने का फैसला कर लिया है. चुनाव के प्रचार के दौरान अखिलेश यादव को अक्सर ये कहते सुना जा सकता था कि सभी ने फैसला कर लिया है कि बाबा जी (योगी आदित्यनाथ) को वापस मठ में भेज देंगे.

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments