Pudducherry Me Giri Congress Sarkar, Ab Rashtrapati Shasan Laagu , Congress government in pudducherry news in hindi, pudducherry samachar in hindi, pudducherry government news in hindi
पिछले काफी दिनों से पुडुचेरी में राजनीतिक उथल पुथल चल रही है। केंद्र सुरकार ने बुधवार के दिन पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लगा दिया है। बीते दिनों कांग्रेस की सरकार गिर जाने से केंद्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के फैसले को मंजूरी दे दी। इस हफ्ते की शुरुआत में विश्वास मत हासिल न कर पाने की वजह से कांग्रेस की नारायणसामी सरकार गिर गई थी। Pudducherry Me Giri Congress
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विधानसभा में विश्वासमत गंवाने के एक दिन बाद पुडुचेरी के सीएम वी नारायणसामी और उनकी मंत्रिपरिषद का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और उनकी मंत्रिपरिषद का इस्तीफा 22 फरवरी से स्वीकार कर लिया है। पुडुचेरी राज्य की उपराज्यपाल के राजनिवास द्वारा अधिसूचना की एक प्रति मीडिया को भी उपलब्ध कराई गई। Pudducherry Me Giri Congress
मुख्य सचिव अश्वनी कुमार का कहना है कि पुडुचेरी सरकार के गजट में अधिसूचना पुर्नप्रकाशित की गई । विश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले मुख्यमंत्री नारायणसामी के इस्तीफे की वजह से सोमवार को पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार गिर गई।
आपको बता दें की अभी हाल ही में कई कांग्रेस विधायकों और बाहर से समर्थन दे रहे द्रमुक के एक विधायक के इस्तीफे के कारण केन्द्रशासित प्रदेश की सरकार अल्पमत में आ गई थी। नारायणसामी ने उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन से भेंट कर चार सदस्यीय मंत्रिमंडल का इस्तीफा उन्हें सौंपा।Pudducherry Me Giri Congress
यह भी पढ़ें
Kya Hai Ahmedabad Ground
Duniya Ke Sabase Bade Stadium Ka 24 February Ko Rashtrapati Karenge Udghaatan
Yogi Sarkar Ne Pesh Kiya Budget 2021 , Aaiye Jaante Hain Budget Ki Kuch Khaas Ghoshnaayein