भोपाल : तेज़ धूप व लू के बीच भोपाल के लोक शिक्षण संचालनालय के समक्ष 3 सालों से नियुक्ति का इंतजार कर रहे जीव विज्ञान सह विषय के चयनित शिक्षकों का धरना प्रदर्शन एवं हड़ताल पिछले 17 दिनों से जारी है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश की तरफ से प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि मंडल इन चयनित शिक्षकों के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचा व बेरोजगार शिक्षकों की मांगों को जायज़ ठहराया।
प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि दरअसल उच्च माध्यमिक शिक्षक जीव विज्ञान विषय के लिए सैकड़ों अभ्यर्थी जीव विज्ञान के सभी विषयों जैसे बायोटेक्नोलॉजी माइक्रोबायोलॉजी में बायो केमिस्ट्री से स्नातकोत्तर उपाधि धारक हैं जिन्हें मेरिट में आने के बाद भी अयोग्य करार कर दिया गया और नियुक्ति नहीं दी गई। पिछले दिनों सरकार की ओर से इनकी मांगों को लेकर एक समिति भी गठित की गई है परंतु सभी मामलों की भाँति शिवराज जी की सरकार ने समिति का जुमला बेरोजगार चयनित शिक्षकों को थमा दिया और अभी तक कोई निराकरण नहीं किया गया है।
आप के प्रतिनिधि मंडल का भाजपा पर तंज
आप के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के बजाय भाजपा सरकार चयन प्रक्रिया पूर्ण करवाने का ढोंग करती है और अंत में पढ़े लिखे इन चयनित युवाओं को अपात्र घोषित कर इनके भविष्य के साथ क्रूर मजाक कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का काम धरना प्रदर्शन करना नहीं है अपितु शिक्षण करना है इसीलिए जल्द से जल्द इन चयनित शिक्षकों को नियुक्ति दी जाए अन्यथा आम आदमी पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से इन शिक्षकों के साथ प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।
Read More : महिला ने एंबुलेंस में बिताए तीन घंटे, स्ट्रेचर नहीं मिलने से मौत
इस प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत पटेल ने किया जिनके साथ प्रदेश के संगठन सचिव संदीप शाह, प्रदेश प्रवक्ता हरीश पाठक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुन्ना सिंह चौहान यूथ विंग सदस्य संदीप सोनी, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, अभय जैन बंसल, दीपक यादव,सी पी सिंह चौहान शामिल हुए