Yogi Sarkar Ne Pesh Kiya Budget 2021 , Budget 2021 samachar hindi, budget 2021 news in hindi, kya hai budget 2021 , uttar pradesh budget 2021 hindi samachar,up badget budget news hindi
आज के दिन उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश का का बजट पेश किया ,इस बजट को राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया है , वित्त मंत्री ने बजट पेश करने के लिए घर से निकलने से पहले पूजा पाठ की वित्त मंत्री ने बजट को पेश करने से पहले कहा महामारी की चुनौतियों को देखते हुए प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व की सराहना होना स्वभाविक है लॉकडाउन में 20 लाख श्रमिकों को आर्थिक मदद प्रदान की गई थी
महामारी से निपटने के लिए 11 टीमों का गठन किया गया 10 लाख 35 हज़ार नए राशन कार्ड बनाए गए तो वही कोटा से छात्रों को सुरक्षित निकाला गया आगे उन्होंने कहा किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य लेकर सरकार चल रही है और इसके साथ ही सड़क हादसे में मरने वाले किसानों को 5 लाख की आर्थिक मदद प्रदान की गई वही मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना भी शुरू हुई है महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं योगी सरकार का यह पांचवां बजट है। Yogi Sarkar Ne Pesh
और भी कई बड़ी घोषड़ाऐं की गयी
Yogi Sarkar Ne Pesh
सरकार के कार्यकाल का अंतिम बजट वित्त मंत्री ने किसानों को साधने के लिए कई ऐलान किए तो वही मेरठ में स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय बनाने का ऐलान भी किया गया और ग्रामीण क्षेत्रों में ओपन जिम सामूहिक विवाह योजना का विस्तार और मुख्यमंत्री समक्ष सुपोषण योजना लाने की तैयारी शुरू हो गई है महामारी को देखते हुए टीकाकरण के लिए 50 करोड का बजट तो वही श्री राम की नगरी अयोध्या के लिए 140 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया है
बजट में 10 बड़े ऐलान किए गए हैं राज्य सरकार ने बजट में औद्योगिक विकास और अवस्थापना के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं जिसमें पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए 1107 करोड़ रुपए का ऐलान किया गया है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के लिए 860 करोड़ रुपए का ऐलान किया गया है ।
गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए 7200 करोड़ और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए 1492 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान किया गया है। बजट में किसानों के लिए कई घोषणाएं की गई हैं योगी सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा है जिसके लिए आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना संचालित की जाएगी। Yogi Sarkar Ne Pesh
इस योजना के लिए 100 करोड रुपए प्रस्तावित किए गए हैं। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत 600 करोड़ रुपए बजट की व्यवस्था की गई है । किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा देने के लिए 700 करोड रुपए रियायती दरों पर किसानों को फसल ऋण उपलब्ध कराने के लिए 400 करोड रुपए और प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्पादन महाअभियान के लिए 15,000 सोलर पंप की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
बजट में अयोध्या सम्बंधित घोषणाएँ भी शामिल
Yogi Sarkar Ne Pesh
अयोध्या धाम का पहुंचने के लिए मार्ग के लिए 300 करोड़ की व्यवस्था बजट में अयोध्या से संबंधित कई और घोषणाएं की गई हैं गरीब कलाकारों को ₹2000 प्रति माह पेंशन सरकार द्वारा दी जाएगी। उच्च शिक्षा क्षेत्र में भी कई बड़े ऐलान किए गए हैं जिसमें 26 दिनों में मॉडल राजकीय महाविद्यालयों के लिए 200 करोड़ की व्यवस्था Yogi Sarkar Ne Pesh
लखनऊ में बनने वाले जनजातीय संग्रहालय के लिए 8 करोड रुपए छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए राज गौरव पुरस्कार और हर मंडल में एक राज्य विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की गई है मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत सामान्य महिला एवं आरक्षित वर्ग के लाभार्थियों को ₹10,00,000 तक ब्याज रहित ऋण तथा सामान्य वर्ग के पुरुष लाभार्थियों को 4% वार्षिक ब्याज पर बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराई गई है।
प्रदेश में एक जिला एक उत्पाद योजना के लिए 250 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए 100 करोड रुपए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के पारंपरिक कारीगरों के लिए विश्वकर्मा श्रम योजना के लिए ₹30 करोड़ बजट में व्यवस्था की गई है।
कानपुर मेट्रो रेल परियोजना में तेजी से काम किए जाने के लिए 11, 076 करोड़ की जरूरत है बजट में परियोजना हेतु 597 करोड रुपए आवंटित किए गए हैं Yogi Sarkar Ne Pesh
ऐरपोस्ट भी शामिल रहा बजट में
आपको बता दें की अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए 101 करोड़ का बजट जेवर एयरपोर्ट के लिए दो हजार करोड़ चित्रकूट और सोनभद्र एयरपोर्ट से 2021 में हवाई सेवा का संचालन शुरू होगा गोवंश संरक्षण के लिए चलाई जा रही योजना के तहत अलग-अलग जगह पर घोषाल आएं बनाए जाएंगे और आश्रय स्थल की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।
बजट घोषणा में युवा और छात्रों का भी ज़िक्र रहा
Yogi Sarkar Ne Pesh
बजट 2021- 2022 में छात्रों के लिए 19 जनपदों में कुल 40 छात्र आवास बनाए जाएंगे जिसमें किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी और अधिवक्ताओं के लिए चेंबर भी बनाए जाएंगे बजट पेश करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा भारत के नए उत्तर प्रदेश का बजट है यह बजट इस बजट में सबका साथ ,सबका विकास और सबका विश्वास की भावना को निहित किया गया है यह विकासोन्मुख और लोक कल्याणकारी बजट है यह बजट हर गांव को सड़क हर खेत को पानी
हर हाथ को काम देने वाला है इससे प्रदेश के सभी वर्गों का उत्थान होगा यह बचत प्रदेश के विकास की संभावनाओं को नई उड़ान देगा और इस बजट में युवा और किसानों का विशेष ध्यान रखा गया है इस बजट में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए अभ्युदय कोचिंग योजना की शुरुआत की गई है Yogi Sarkar Ne Pesh
अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री बोले कि महिला सामर्थ्य नाम से नई योजना को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने 40 लाख प्रवासियों को उनके घर वापस पहुंचाया। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि कोटा में फंसे हुए 12 हजार छात्रों को वापस लेकर भी आए। प्रयागराज से भी प्रतियोगी छात्रों को उनके घर तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं की शिक्षा,रोजगार , कौशल संवर्धन, के साथ-साथ प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधाओं और त्वरित न्याय उपलब्ध करना ही हमारी प्राथमिकता है।
आइये जानते हैं UP बजट 2021 -2022 की महत्वपूर्ण वा बी बड़ी घोषणाएं
1 }अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए 101 करोड़,
2} ज़ेवर एयरपोर्ट के लिए 2 हज़ार करोड़ रुपये ,चित्रकूट और सोनभद्र एयरपोर्ट 2021 में सक्रिय हो जाएगा।
3} आरोग्य जल योजना के लिए 22 करोड़,
4} स्वच्छता के लिए 2 हज़ार 31 करोड़ रुपए की व्यवस्था
5} जलजीवन मिशन के लिए 15 हज़ार करोड़ की व्यवस्था है।
6} मजदूरों को घंटे के हिसाब पेमेंट
7} पीजीआई में नई लैब की स्थापना की जाएगी। 9 मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। इसके लिए 1950 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तवित है।
8} वाराणसी में गोकुलधाम की स्थापना होगी। सभी मंडलों में अटल आवासीय स्कूल खोले जाएंगे।
9} मजदूरों को घंटे के हिसाब पेमेंट दिया जाएगा ।
10} किसानों को सस्ता लोन के लिए 400 करोड़,
11} बेसहारा पशुओं के लिए लाया गया बजट।
12} 2021-2022 का कुल बजट 5 लाख 50 हज़ार 270 करोड़ का है । 2020-21 में बजट 5.12 लाख करोड़ रुपये का था ।
13} वस्त्रोद्योग सेक्टर में 25 हज़ार को रोजगार देने का निर्णय लिया गया है।
14} पूर्वांचल क्षेत्र विकास को 300 करोड़ और बुंदेलखंड क्षेत्र विकास निधि के लिए 210 करोड़ दिया गया है।
15} विधायको को तोहफा इस बार नियमित निधि के अलावा भी 2000 करोड़ अतिरिक्त।
कैसा होगा बजट का असर ?
Yogi Sarkar Ne Pesh
अब देखना यह होगा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा पारित किया गया बजट राज्य के लोगों के लिए कितना कल्याणकारी साबित होता है? क्या इस बजट से आम जनता को लाभ होगा? क्या बजट में पेश की गई यह सुविधाएं राज्य को निर्माण की दिशा की ओर बढ़ाएंगे और इस बजट से किसानों को लाभ मिलेगा? जिस प्रकार सरकार ने वादा किया है उस प्रकार से यह बजट आम जनता की परेशानियों को क्या कम कर सकेगा? Yogi Sarkar Ne Pesh
यह भी पढ़ें
Yogi Sarkar Ne Pesh
Rail Roko Andolan Hua Shaantipoorn Tarike Se, Kitna Prabhavi Raha Andolan, Padein Poori Khabar
Akkad Bakkad Bambe Bo Diesel Nabbe Petrol Sao-Urmila Ne Bhajpa Par Kasa Tanj
Unnav Kaand Par Rahul Aur Priyanka Ka UP Sarkar Par Vaar, Padhein Poori Khabar