Thursday, February 6, 2025
Homeदेशमध्य प्रदेश सुरंग हादसा: मलबे में दबे 7 मजदूरों को बचाया गया,...

मध्य प्रदेश सुरंग हादसा: मलबे में दबे 7 मजदूरों को बचाया गया, बचाव कार्य जारी

कटनी : मध्य प्रदेश के कटनी में नर्मदा घाटी परियोजना सुरंग में हुए हादसे में फंसे मजदूरों में से 7 को सुरक्षित निकाल लिया गया है. कटनी कलेक्टर प्रियांक मिश्रा ने बताया कि जिन्हें बाहर निकाला गया है उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि शनिवार को सुरंग का एक हिस्सा गिर गया, जिसमें 9 मजदूर दब गए। यह सुरंग स्लीमनाबाद क्षेत्र के एनएच-30 के तल से निकली थी, जिसमें यह हादसा हुआ.

फिलहाल राष्ट्रीय राजमार्ग का जर्जर हिस्सा होने के कारण डायवर्जन के साथ मरम्मत का काम चल रहा था। इस दौरान यह हादसा सामने आया है। सुरंग में हादसे के बाद प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

इन मजदूरों को किया गया दफन

मोनिदास कोल पुत्र श्री शिवकरण कोल आयु 31 वर्ष निवासी बड़कुर ग्राम जिला सिंगरौली चित्रांगी मध्य प्रदेश
दीपक कोल पुत्र हिचलाल कोल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बड़कुर थाना जिला सिंगरौली
नर्मदा कोल पुत्र काशी प्रसाद कोल उम्र 40 निवासी ग्राम बड़कुर थाना जिला सिंगरौली (अस्पताल में भर्ती)
विजय कोल पुत्र राममिलन उम्र 35 निवासी ग्राम बड़कुर थाना जिला सिंगरौली
इंद्रमणि कोल पुत्र राजे कोल उम्र 30 निवासी ग्राम बड़कुर थाना जिला सिंगरौली
नंदकुमार यादव निवासी नोदिहवा थाना चित्ररंगी जिला सिंगरौली
मोतीलाल कोल उम्र 30 निवासी ग्राम बड़कुर थाना जिला सिंगरौली
गोरेलाल कोल/ओ भागीरथी कोल आयु 30 निवासी ग्राम बड़कुर थाना जिला सिंगरौली
रवि नागपुर पर्यवेक्षक

Read More : खूबसूरती बढ़ाने से लेकर शुगर रोकने तक, फल खाने के ये हैं फायदे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments