Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशAstro Tips : घर को बुरी नजर से बचाने में मददगार हैं...

Astro Tips : घर को बुरी नजर से बचाने में मददगार हैं ये उपाय !

लाइफ में सब कुछ ठीक चल रहा हो और अचानक से दिक्कतें सामने आने लगे तो इसे कहीं न कहीं बुरी नजर लगने से कंपेयर किया जाता है. और भी कई परिस्थितियां हैं जिनमें बुरी नजर लगने के आसार महसूस होने लगते हैं. इनमें अच्छे भले काम धंधे में अचानक नुकसान या फिर हेल्दी व्यक्ति की खुराक कम हो जाना भी शामिल हैं. देखा जाए तो ऐसा परिस्थिति में बुरी नजर लगने का डर सताने लगता है. यदि आपको लगता है कि आप भी किसी ऐसी ही बुरी नजर के शिकार हो गए हैं तो इसके लिए ज्योतिष शास्त्र की मदद लेना बेस्ट रहता है.

कहा जाता है ज्योतिष उपायों से अक्सर मुश्किलें खत्म हो जाती हैं और जीवन में हमेशा खुशियों का वास बना रहता है. हम आज आपके घर को बुरी नजर से बचाने के लिए कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करना भी काफी आसान है. इन्हें अपनाने से आपके जीवन में सुख और समृद्धि भरा माहौल बन सकता है. जानें वो उपाय

गुड लक ट्री
मान्यता है कि गुड लक ट्री यानी बांस के पौधा घर से बुरी नजर को दूर रखता है. ऐसा भी माना जाता है कि इसे पूर्व में लगाने से धन और सौभाग्य खिंचा चला आता है. इसे कांच के कंटेनर में रखना चाहिए और इसमें लकड़ी, अग्नि, जल, पृथ्वी और धातु ये पांचों तत्व होने चाहिए. बांस का पौधा वायु शोधक होता है साथ ही इसकी देखरेख करना काफी आसान होता है. लेकिन इसे सीधे धूप के संपर्क में नहीं रखना चाहिए.

काली मिर्च
यदि आपको लगता है कि आपके घर की खुशियों को किसी की नजर लग गई है और आए दिन आपके यहां कोई न कोई अड़चन आती रहती है तो आप इसे दूर करने के लिए किसी भी दिन पांच काली मिर्च के दाने लेकर उसे अपने सिर से सात बार वार करके किसी एकांत स्थान पर जाकर चारों दिशाओं में फेंक देना चाहिए. इसके बाद पांचवी काली मिर्च को ऊपर की दिशा में फेंक कर, बगैर पीछे मुड़े चुपचाप घर वापस चले आना चाहिए.

नमक का टोटका
ऐसा माना जाता है कि नमक को घर के कोनों में छिड़कने से भी नेगेटिव एनर्जी को दूर करने में मदद मिलती है. इतना ही नहीं घर के मुख्य द्वार के पास भी क्रिस्टल सॉल्ट रखने से भी घर में पॉजिटिविटी आती है. मान्यता है कि नमक से बुरी नजर को दूर किया जा सकता है.

व्हाइट मोमबत्तियां
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो सफेद मोमबत्तियां भी नेगेटिव एनर्जी को काटने में कारगर होती हैं. इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है, लेकिन इन्हें भी वास्तु के मुताबिक घर में रखना जरूरी है. वास्तुशास्त्र के मुताबिक घर की पूर्व और उत्तर-पूर्व दिशा में मोमबत्ती जलाने से सुख-समृद्धि आती है.

क्या भारत 50 साल में एशिया का नेता बन गया है?

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments