Saturday, August 2, 2025
Homeधर्मशांति बरकत और धन लाता है घर का चकला बेलन, करें ये...

शांति बरकत और धन लाता है घर का चकला बेलन, करें ये अचूक टोटका

कोलकाताः जब भी कभी घर में लक्ष्मी का वास करने की बात आती हैं तो इसका संबंध आपकी रसोई से भी जुड़ा होता हैं। जी हां, रसोई का वास्तु और साफ-सफाई घर में लक्ष्मी का आगमन करता हैं। रसोई से जुड़ी कई चीजों का इसमें महत्व माना जाता हैं। ऐसी ही एक चीज हैं चकला बेलन जो सामान्यत रोज काम आने वाली चीज हैं और इन्हें राहु का प्रतिनिधित्व करने वाला माना जाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए बेलन से जुड़े वास्तु टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें ध्यान में रख घर में शांति और बरकत लायी जा सकती है। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

अगर आप लोहे या स्‍टील का चकला-बेलन खरीद रही हैं तो शनिवार को न खरीदें।
लकड़ी का चकला-बेलन मंगलवार व शनिवार के दिन न लें।
चकला जब भी खरीदें, बुधवार के दिन ही खरीदें।
वास्तु के अनुसार, स्टील का चकला-बेलन यूज करना अच्छा माना गया है।
वहीं लकड़ी के चकला-बेलन से परिवार की सेहत पर असर पड़ता है।
दअरसल, इसमें फफूंद लगने का डर रहता है।
साथ ही यह तेल भी अधिक सोखता है, जिससे आप बीमार पड़ सकते हैं।
वास्‍तु के अनुसार, चकला-बेलन सुखा कर ही रखना चाहिए।
साथ ही इसे कभी भी उल्‍टा न रखें।
आटे के ड्रम या बर्तनों के बीच में इसे कभी ना रखें। इससे धनहानि होती है।
इसे हमेशा अलग व सुखाकर रखना चाहिए।
बहुत सारी महिलाएं चकले और बेलन पर रोटियां बेल कर उन्‍हें ऐसे ही रख देती हैं, जोकि गलत है।
रोटी बनाने के बाद कभी भी चकला बेलन को गंदा ना छोड़ें।
इससे परिवार के सदस्यों को रोग और धनहानि हो सकती है।

हंसी का पात्र बन गया पाकिस्तान, तीन महीने से भुगतान नहीं किया वेतन

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments