Friday, November 22, 2024
Homeदेश21 June Se Shuru Hoga 18+ Vaccination , Sarkari Hospitals Me Hoga...

21 June Se Shuru Hoga 18+ Vaccination , Sarkari Hospitals Me Hoga Free Vaccination

21 June Se Shuru Hoga 18+ Vaccination , Sarkari Hospitals Me Hoga Free Vaccination , 18+ logon ka vaccination kab se shuru hoga , kab hoga 18+ walon Ka vaccination + 18 logon ko vaccine kab se lagegi , kab lagai jaegi 18+ wale Logon ko corona vaccine

21 जून से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का फ्री में टीकाकरण किया जाएगा। 7 जून को पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बात की घोषणा की थी । अब यदि आप सरकारी टीकाकरण सेंटर पर टीका लगवा रहे हैं तो आपको इसका कोई मूल्य नहीं देना पड़ेगा। इसी के साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा टीकाकरण की नई गाइडलाइन्स भी जारी की गयी थी जिनको कल से लागू किया जायेगा।

अब राज्यों को किस हिसाब से प्राप्त होगी वैक्सीन ?

केंद्र द्वारा राज्यों को उनकी जनसंख्या, कोरोना के मामले तथा टीकाकरण की स्पीड के आधार पर वैक्सीन उपलब्ध करायेगा। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को चेतावनी भी दी गयी है कि वैक्सीन की बर्बादी होने पर इसकी सप्लाई में कमी भी की जा सकती है। इसका मतलब राज्यों को अधिक वैक्सीन डोज पाने हेतु कम से कम बर्बादी करते हुए अधिक स्पीड से टीकाकरण करना होगा।

क्या सभी 18+ लोगों को मुफ्त में प्राप्त होगी वैक्सीन?

जी हां। कल से यदि आप सरकारी टीकाकरण सेंटर पर कोरोना का टीका लगवा रहे हैं तो आपको इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नही देना होगा। वहीं निजी हॉस्पिटल्स में वैक्सीन के लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे।

निजी अस्पतालों में क्या होगी वैक्सीन की कीमत ?

निजी अस्पतालों में अलग- अलग वैक्सीन का अलग – अलग मूल्य होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, निजी अस्पतालों में कोवीशील्ड का मूल्य 780 रुपए होगा। वहीं कोवैक्सिन का मूल्य 1410 तथा स्पुतनिक-V का मूल्य 1145 रुपए होगा। यह वैक्सीन के एक डोज का मूल्य है। इसके साथ ही निजी अस्पताल आपसे 150 रूपये तक सर्विस चार्ज के रूप में ले सकते है।

क्या किसी ग्रुप विशेष को प्राथमिकता के तौर पर दी जायेगी वैक्सीन ?

केंद्र सरकार द्वारा 18 से अधिक उम्र के लोगों में वैक्सीन की प्राथमिकता निर्धारित करने की जिम्मेदारी राज्यों पर छोड़दी गयी है, परंतु शेष लोगों के लिए केंद्र ने प्राथमिकता निर्धारित की है। इस सूची में हेल्थकेयर वर्कर्स को सबसे ऊपर रखा गया है। जिसके बाद 45 साल से अधिक उम्र के लोग तथा इसके बाद उन लोगों को प्रायोरिटी देनी होगी, जिनका दूसरा डोज अभी बाकी है। इन सबके बाद 18 साल से अधिक उम्र के लोगों की बारी आएगी।

क्या वैक्सीन के अपाइंटमेंट लेने के तरीके में भी चेंजेस किये गए है ?

जी नहीं। कोविन पोर्टल में किसी भी प्रकार के चेंजेस नहीं किये गए है। चूँकि सरकार द्वारा गाइडलाइन में कहा गया है कि हर टीकाकरण सेंटर पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की फैसिलिटी भी दी जाएगी। मतलब आप कोविन पोर्टल पर बिना रजिस्टर किये भी टीकाकरण के लिए जाएंगे तो टीकाकरण सेंटर पर ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

नई गाइडलाइंस के क्या हैं नियम ?

केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को यह पहले ही बता दिया जायेगा कि उनको कितने डोज मिलने वाले हैं। जिसके आधार पर राज्य अपनी तैयारी कर सकेंगे। प्रत्येक जिले तथा टीकाकरण सेंटर को यह सार्वजनिक करना होगा कि उनके पास वैक्सीन की कितनी डोज उपलब्ध है जिससे लोगों को परेशानी न हो।

इसी के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए सरकार द्वारा ई-वाउचर की व्यवस्था भी की गयी है। इन वाउचर के माध्यम से गरीबों को निजी अस्पतालों में मुफ्त में टीका लगाया जाएगा। ये वाउचर नॉन ट्रांसफेरेबल होंगे। जिससे वाउचर का उपयोग केवल वही व्यक्ति कर सकेगा जिसके नाम पर यह होगा।

ग्रामीण क्षेत्रो में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए सरकार छोटे कस्बों तथा दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित निजी अस्पतालों में वैक्सीन की सप्लाई बढ़ाने में सहायता करेगी। ऐसे अस्पतालों में वैक्सीन की मांग की जानकारी राज्यों से प्राप्त की जाएगी।

लोक कल्याण की भावना को बढ़ावा देने हेतु सरकार द्वारा अपील की गयी है कि जो लोग आर्थिक रूप से मजबूत हैं, उनको निजी अस्पतालों में पैसे देकर वैक्सीन लगवाना चाहिए।

भारत के टीकाकरण प्रोग्राम में अब तक क्या-क्या हुआ ?

भारत में 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। उस समय हेल्थ केयर वर्कर्स को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया गया। इसी दौरान केंद्र सरकार द्वारा ही सभी वैक्सीन खरीदी गयी तथा राज्यों को फ्री में उपलब्ध कराई।

राज्यों में टीके की किल्लत की शिकायतों तथा सुझावों के आधार पर सरकार द्वारा एक मई से वैक्सीन गाइडलाइन में चेंजेस किये गए। जिसके बाद नियम यह हुआ कि 50 प्रतिशत डोज केंद्र सरकार खरीदकर राज्यों को मुफ्त में देगी। शेष बची हुई 50 प्रतिशत वैक्सीन राज्य तथा प्राइवेट अस्पताल वैक्सीन सीधे कंपनी से खरीद सकते थे।

Written By : Aarti Vishwakarma

यह भी पढ़ें

2022 Tak Vayusena Me Pahunch Jayenge 36 Rafale – Air Force Chief RKS Bhadauria

Kavyitri Ne Ganga Me Behti Lashon Par Likhi Kavita , To Sahityik Academy Ne Bataya Sahityik Naksali , Jaaniye Kya Hai Poora Maamla

UP Me Badh Ka Khatra , Jaaniye Uttar Pradesh Ke Kin Jilon Me Hai Baadh Ka Khatra

Astrageneka Ne Sarkar Ke Covishield Ke 2 Dose Ke Beech Gap Badhane Ke Faisle Ka Samarthan

BJP Kar Rahi Jammu-Kashmir Me Chunav Ki Tayyari , PM Modi 24 June Ko Kashmir Ke Netaon Ke Sath Karenge Baithak

Nahi Rahe Flying Sikh Milkha Singh , Jaaniye Kaise Hua Nidhan , Aur Inke Jeevan Se Judi Khas Baatein

Duniya Ka Sabse Mahenga Aam , MP Ke Kisan Ne Suraksha Me Lagaye Guards Aur Kutte

July Se Monsoon Satra Ki Tayyari , 21 June Se Staff Ka Vaccination , 445 Saansadon Ko Lag Chuka Hai Teeka

19 June 2021 Coronavirus Cases Updates In India , Jaaniye Kya Hai Ab Desh Me Corona Ki Sthiti

Ab Non Samrt TV Par Bhi Chalega Netflix , Dekh Sakenge Web Series , Jaaniye Kaise

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments