Thursday, December 12, 2024
Homeउत्तर प्रदेश2 शराबी युवकों ने बंदर पर बरसाए ईंट-पत्थर, मरते दम तक नहीं...

2 शराबी युवकों ने बंदर पर बरसाए ईंट-पत्थर, मरते दम तक नहीं छोड़ा

एंकर / कभी कभी कुछ घटनाएं दिल को झकजोर व बिचलित करने वाली नजर के सामने आती हैं। वीओ / जी हां , इसी तरह की एक घटना अमेठी जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र में देखने को मिली जहाँ कुछ हैवानों ने एक छोटे से बेजुबान बंदर को अकारण बेरहमी से कुचल कर मार डाला। क्या ऐसे शख्स को इंसान शब्द से परिभाषित किया जाना चाहिए । घटना अमेठी के थाना पीपर पुर के दुर्गा पुर बाजार के देसी शराब के ठेके के पास की है। बंदर मारने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । मौके पर पहुंची पुलिस ने हिन्दू रीति से बंदर का अंतिम संस्कार कराया ।

अमेठी में बंदर की हत्या का VIDEO सामने आया है। VIDEO में देखा जा सकता है, 2 युवक सड़क किनारे बंदर पर ईंट-पत्थर से हमला कर रहे हैं। जब तक उसकी मौत नहीं हो जाती तब तक वह ईंट से उसको मारते रहते हैं। इस दौरान सड़क पर से लोग गुजरते हैं, लेकिन कोई उन युवकों को ऐसा करने से रोकता नहीं है। फिलहाल पुलिस ने मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है, युवकों ने शराब के नशे में बंदर की हत्या की।

बता दें, मामला पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर बाजार का है। बाजार के पास ही एक देशी शराब का ठेका है। बीते मंगलवार को एक बाइक से 3 युवक ठेके पर शराब पीने आए। ठेके के पास में ही सड़क किनारे एक बंदर घायल अवस्था में पड़ा था। लोगों ने बताया, किसी गाड़ी की टक्कर से बंदर चोटिल हो गया था। इसी वजह से सड़क किनारे बैठ गया।

पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन लोगों को गिफ्तार किया है। स्थानीय लोगों ने बताया, थाने जाकर घटना का VIDEO पुलिस को भी दिखाया गया, लेकिन पुलिस ने तब अनसुना कर दिया। जब मामला आला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More:दिल्ली में महंगी हुई ऑटो-रिक्शा और टैक्सी की सवारी जानिए नए रेट्स!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments