Friday, November 22, 2024
Homeदेशमुंबई में 16 छात्र कोरोना संक्रमित,एक छात्र के पिता कतर से लौटे...

मुंबई में 16 छात्र कोरोना संक्रमित,एक छात्र के पिता कतर से लौटे थे

मुंबई : देश में जानलेवा कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट का खतरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। आज नवी मुंबई में घनसोली के एक स्कूल के 16 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें स्थानीय कोविड देखभाल केन्द्र में भर्ती कराया गया है। नवी मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि ये आठवीं से 11वीं कक्षा तक के छात्र हैं।

एक छात्र के पिता नौ दिसंबर को कतर से लौटे थे
अधिकारी ने जानकारी दी कि इनमें से एक छात्र के पिता नौ दिसंबर को कतर से लौटे थे। वह घनसोली के गोथीवली में परिवार के साथ रहते हैं और उनकी कोविड-19 जांच नेगेटिव आई थी, लेकिन जब उनके परिजन की जांच की गई तो स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ने वाला उनका बेटा संक्रमित पाया गया।’’

पिछले तीन दिन में अब तक स्कूल के 811 छात्रों की जांच की गई
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद शेतकरी शिक्षण संस्था के सभी छात्रों की जांच की गई और अब तक 16 छात्रों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले तीन दिन में अब तक स्कूल के 811 छात्रों की जांच की गई और शनिवार को 600 छात्रों की जांच की जाएगी।’’ ये छात्र वाशी में कोविड देखभाल केन्द्र में भर्ती हैं। कल 375 छात्रों का कोरोना टेस्ट किया गया।

आईपीएल 2022 के लिए लखनऊ फ्रैंचाइज़ी में आए भारत के ये दिग्गज

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments