Monday, December 23, 2024
Homeउत्तर प्रदेशभरे बाजार में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्‍या, CCTV में कैद...

भरे बाजार में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्‍या, CCTV में कैद हुआ लाइव मर्डर

मेरठ उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. मेरठ जिले में दिन दहाड़े प्रॉपर्टी विवाद में चाचा ने अपने ही भतीजे को बीच सड़क पर चाकुओं से गोद कर मार डाला. बता दें कि यह दिल दहला देने वाली घटना ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इत्तेफाकनगर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के दौरान सड़क पर राहगीर आ जा रहे थे, लेकिन किसी ने हमलावर को पकड़ने और पीड़ित को बचाने के लिए कोई सामने नहीं आया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार लिसाड़ीगेट क्षेत्र के घंटे वाली गली निवासी यूनुस ने बताया कि शनिवार को बेटे राशिद का घर में शराब पीने को लेकर चाचा नौशाद जावेद शहजाद से झगड़ा हो गया था. लिसाड़ी गेट थाने में आरोपियों के लाइव खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन परिवार के लोगों ने देर रात समझौता करा दिया था. रविवार सुबह साजिद लिसाड़ी रोड पर मस्जिद से नमाज पढ़कर वापस लौट रहा था, तभी चाचा होने मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया.

Read More : CO मेरी हत्या करवाना चाहते थे, बजरंग मुनि ने लगाया सनसनीखेज आरोप

बताया जा रहा है कि शनिवार की रात घर में शराब पीने को लेकर साजिद और आरोपियों के बीच विवाद हो गया था. साजिद ने आरोपियों के विरूद्ध पिलोखड़ी चौकी पर इसकी शिकायत की थी. बाद में दोनों पक्षो के बीच समझौता हो गया था, पुलिस घटनास्थल की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लेकर आरोपियों की तलाश कर रही है.

5 मिनट…11 वार…एक चाचा ने पैर और दूसरे ने पकड़े हाथ, तीसरे ने रेत दी साजिद की गर्दन 

ईद के आगामी लाइव त्यौहार के चलते मेरठ के इत्तेफाकनगर इलाके में इतवार को काफी चहल-पहल बनी हुई है. नजदीकी तारापुरी बाजार में दोपहर के वक्त सैकड़ों-हजारों लोग ख़रीदारी करने में जुटे थे. पास ही लगती मस्जिद से नमाज पढ़कर रोजेदार बाहर आ रहे थे और हंसते-मुस्कुराते अपने-अपने घरों की ओर लौट रहे थे. इसी बीच नमाजपढ़कर रोजेदार बाहर आ रहे थे और हंसते-मुस्कुराते अपने-अपने घरों की ओर लौट रहे थे.

इसी बीच नमाज पढ़कर जा रहे एक युवक को तीन लोगों ने अचानक पकड़ा और पर गिरा लिया. इसके बाद ताबड़तोड़ चाकू से वार कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया और इससे भी मन नहीं भरा तो आखिर में उसी धारदार हथियार से घायल की गर्दन रेत दी. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक जख्मी युवक अचेत हो चुका था.

जानिए पूरा घटनाक्रम…

यह पूरा मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना इलाके का है. जहां रविवार दोपहर करीब 2 बजे साजिद नाम के एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्या करने वाले कोई और बल्कि साजिद के सगे तीन चाचा ही थे.

– मौका-ए-वारदात से पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है. इसमें रिकॉर्ड वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावर सोची-समझी साजिश के तहत पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे.

साजिद के सड़क पर निकलते ही तीनों उसके पीछे दौड़े और उसे पकड़ कर जमीन पर गिरा लिया. एक चाचा नौशाद ने अपने भतीजे साजिद के पैर पकड़ लिए तो दूसरे जावेद ने उसके हाथ पकड़े. इसके बाद तीसरे चाचा शहजाद ने साजिद पर चाकू से बेरहमी से वार करने शुरू कर दिए. हमलावर चाचा ने पहले साजिद के पेट, सीने और दूसरी जगह 8 वार किए और एक वार कमर पर किया. तकरीबन लाइव 5 मिनट तक चले इस हमले में साजिद बुरी तरह तड़प उठा और कराहने लगा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments