Wednesday, October 23, 2024
Homeलाइफ स्टाइलवीकेंड पर दिल्ली के आस पास इन जगहों पर करें सैर

वीकेंड पर दिल्ली के आस पास इन जगहों पर करें सैर

डिजिटल डेस्क : अगर आपको वीकेंड पर घूमना फिरना पसंद है और साथ ही अगर आप दिल्ली के आस पास रहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी जगहें बतायेगें जहाँ पर आप अपना वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं | अकसर लोग वीकेंड के आते ही घूमने फिरने का प्लान करने लगते हैं  जिसमे लोग डेस्टिनेशन से लेकर होटल की बुकिंग तक हर जरुरत की चीज़ों को पूरा करते हैं।  लेकिन इन् सबके दौरान सबसे ज्यादा दिक्कत जिसमें होती है वो डेस्टिनेशन तक आने जाने में , दरअसल डेस्टिनेशन तक आने जाने में इतना समय चला जाता है कि घूमने के लिए सही से वक़्त ही नहीं बचता ऐसा खासकर वीकेंड के टाइम पर तो जरूर होता है क्योंकि लोगों के पास दो ही दिन का वक़्त होता है उसमे से भी आधे से ज्यादा वक़्त आने जाने में चला जाता है।

अब ऐसे में अगर आप दिल्ली में या इसके पास रहते हैं और किसी ऐसी जगह कि तालाश में हैं जहाँ आप वीकेंड में घूमने जा सके तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही जगह बताएँगे जहाँ वीकेंड पर जाकर आप एन्जॉय कर सकते हैं और यहाँ आने जाने में आपका ज्यादा वक़्त भी जाया नहीं होगा।

Read More : भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी , लीपापोती देख विधायक ने की लिखित शिकायत

सबसे पहली जो जगह है वो है – जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क 

उत्तराखंड में बसे जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को आखिर कौन नहीं जानता ? दिल्ली से यहाँ तक पहुँचने में करीब 238 किलीमीटर का सफर तय करना पड़ेगा वीकेंड के दौरान यहाँ आकर आप मजेदार जंगल सफारी का आनंद उठा सकते हैं जहाँ पर आपको कई प्रजाति के जीव जंतु देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं यहाँ पर कार्बेट फॉल्स, गर्जिया देवी मंदिर और कॉर्बेट संग्रहालय जाकर भी अपने वीकेंड का मजा ले सकते हैं  जो कि ना सिर्फ आपके लिए मजेदार होगा बल्कि ये आपको कई नयी बातों और चीज़ों से भी परिचित कराएगा।

आगरा, उत्तर प्रदेश  

दिल्ली वालों के लिए उत्तर प्रदेश में बसा आगरा भी काफी नजदीक पड़ता है यहाँ पहुँचने के लिए 230  किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है।  दिल्ली से निकलने वाला यमुना एक्सप्रेस वे तो ये सफर और भी ज्यादा सुहाना और छोटा हो जाता है।  आगरा जाकर आप विश्व विख्यात दुनिया के 7 अजूबों में शामिल ताजमहल के दीदार कर सकते हैं। वहीँ सिर्फ ताजमहल ही नहीं यहाँ पर आप फतेहपुर सीकरी का मशहूर बुलंद दरवाजा , अकबर का मकबरा , महताब बाग़ और आगरा किला भी घूम सकते हैं।  जहाँ पर आप पुरानी इमारतों , सभ्यता , संस्कृति और कलाकृति को देखने का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

लैंसडाउन, उत्तराखंड 

लैंसडाउन उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बसा और ये काफी शांत और सुकून भरी जगह है इसलिए अगर आप दिल्ली के शोर सराबे से बहार निकलकर सुकून कि तलाश में हैं तो आप यहाँ का रुख कर सकते हैं जहाँ पहुंच कर आप शांति और सुकून का अनुभव पा सकते हैं।  लैंसडाउन पंहुच कर आप भुल्ला झील , टिप इन टॉप व्यू पॉइंट , कालगढ़ टाइगर रिज़र्व और कालेश्वर मंदिर जाकर आप अपने वीकेंड का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

Read More :  तारा एयरलाइंस का विमान हुआ लापता

मसूरी 

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और कम वक़्त किसी दिलचस्प जगह पर घूमने का मन है तो मस्सोरी आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन रहेगा।  अपने वीकेंड को एन्जॉय करने के लिए आप मसूरी जा सकते हैं जिसकी दिल्ली से 307 किलोमीटर कि दूरी है।  यहाँ पर मौसम इतना सुहाना रहता है कि आप अपने वीकेंड को बिना किसी थकन के एन्जॉय कर सकते हैं।  मसूरी में झरीपानी झरना, मोस्सी झरना, कैम्पटी झरना घूमने लायक खूबसूरत जगह हैं।  मस्सोरी में मॉल रोड भी है जहाँ पर आप खरीददारी भी कर सकते हैं और मसूरी की खूबसूरती भी देख सकते हैं।

ऋषिकेश , उत्तराखंड 

उत्तराखंड में बसा ऋषिकेश एक धार्मिक स्थान होने के साथ ही एक अडवेंचरस प्लेस भी है।  ऋषिकेश में आप पहाड़ों की खुबसुरत वादियों में कैंपिंग और राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं।  ऋषिकेश में राम झूला , लक्ष्मण झूला और त्रिवेणी घात के साथ साथ कई और जगह हैं जहाँ पर आप अपना वीकेंड एन्जॉय बकर सकते हैं , और यहाँ पहुंचने में  ज्यादा वक़्त भी नहीं लगता दिल्ली से यहाँ तक पहुंचने में आपको सिर्फ 241 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा।

तो ये थी कुछ ऐसी जगह जहाँ पर आप अपना वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं और यहाँ आने जाने में आपको ज्यादा वक़्त भी नहीं लगेगा।  जिससे कम वक़्त में आप अपने वीकेंड का मजा ले सकते हैं।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments