कुशीनगर : टिपू सुल्तान : जनपद में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाएं संज्ञान में आ रही थी। जिसको गंभीरता से लेते हुए घटनाओं के अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी स्वाट टीम व थाना कोतवाली पुलिस की टीम गठित की गई। जिसकी कार्रवाई के चलते मुखबिर की सूचना पर वाहन चोरी गैंग का 6 अदद मोटरसाइकिल व 2 अदद अवैध तमंचे के साथ 2 शातिर को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देश पर व सदर सीओ कुन्दन सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरोध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज कोतवाली पडरौना पुलिस ने 6 अदद मोटरसाइकिल व 2 अवैध तमंचा व 2 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व 12 बोर बरामद कर के 2 शातिर वाहन चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
फर्जी नंबर प्लेट की बाइक के साथ पकड़ा
इसके अलावा दोनों की बाइकों पर फर्जी नंबर प्लेट मिली। पुलिस ने आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में शातिर अपराधी अभिषेक यादव निवासी फत्तेपुर, थाना कासिमाबाद का रहने वाला है। इसके ऊपर जनपद के विभिन्न थानों में लूट छिनैती एवं हत्या के प्रयास सहित आठ से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी के पास से तमंचा तथा दो जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं।
चारो आरोपियों को भेजा गया जेल
इसके अलावा दूसरा बदमाश विशाल यादव निवासी सुरतापुर, कोतवाली मुहम्मदाबाद के पास भी 315 बोर का एक अवैध तमंचा और दो जिन्दा कारतूस बरामद हए हैं। इसके अलावा दो अन्य बदमाशों में शिवपाल शर्मा एवं ब़म्हानंन्द यादव के पास चोरी की एक एक बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगा बरामद किया गया, जिसमें एक बाइक वाराणसी एवं दूसरी बाइक जनपद मऊ से चुराई गयी है। गिरफ्तार दोनों वाहन चोर गा़म सुरतापुर, थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि सभी चारों बदमाशों के खिलाफ वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई रविप्रकाश, कांस्टेबल रंजीत कुमार, रोहित पांडेय, जितेन्द्र शुक्ला,सानू कुमार शामिल रहे।
Read More : भाई का फर्ज निभाया प्रजापति युवा शक्ति संगठन