लखनऊ : चार लोगों की निर्मम हत्या में उधमसिंह नगर नगर ( उत्तराखण्ड ) से फरार 25 हजार का इनामियां सचिन सक्सेना को मुठभेड़ मे एसटीएफ ने हरदोई से गिरफ्तार कर लिया।अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ अमित कुमार नागर के मुताबिक एसटीएफ को सूचना मिली की उधमसिंहनगर नगर उत्तराखण्ड मे चार लोगों की निर्मम हत्या करने का आरोपी इनामियां जनपद हरदोई के थाना कछौना इलाके मे छुपा हुआ है।
एसटीएफ टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर बीते गुरुवार रात को मुठभेड़ में उत्तराखंड का इनामियां बदमाश.सचिन सक्सेना निवासी शिव कालोनी , नवगवाँ ढंग्गू खटिमा उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड को धरदबोचा। जिसके पास से अवैध पिस्टल एवं जिंदा,मिस,खाली कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार खूंखार बदमाश के खिलाफ लखनऊ के थाना तालकटोर से 2019 मे गैगस्टर एक्ट की कार्यवाही की जा चुकी है। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ स्थानीय थाना कछौना जनपद मे अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
हत्यारोपित ने पूछताछ में बताया कि मृतक अंकित रस्तोगी कबाड़ की दुकान में काम करता था कुछ दिन पूर्व रस्तोगी ने 30 से 40 लाख रुपये लगाकर सुनार की दुकान खोली थी अभियुक्त रानू रस्तोगी मृतक अंकित रस्तोगी का अच्छा मित्र था जो मृतक अंकित के घर पर भी निरंतर आता जाता रहता था अभियुक्त रानू रस्तोगी ने कुछ दिन पूर्व ही मृतक अंकित की दोस्ती सचिन सक्सेना से कराई थी,जो कि शातिर किस्त का गैंगस्टर था जिसके द्वारा अपने दो साथी विवेक वर्मा मुकेश वर्मा के साथ मिलकर अपराधिक षडयंत्र रचकर 28 दिसंबर को लूट व डकैती के उद्देशय से मृतक अंकित रस्तोगी व उदित रस्तोगी को किसी बहाने से घर से बाहर बुलाकर देवा नदी के किनारे ले जाकर आँख में मिर्च पाउडर डालकर सर्जिकल ब्लेड से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी ।
Read more : पिता बना हैवान, 10 साल की बेटी का देखते ही करने लगा ऐसी हरकत, फिर..
जिसके बाद अभियुक्तों ने लूट के उद्देशय से मृतक के घर जाकर उसकी मां आशा देवी व नानी सन्नो देवी की हसिये से गला रेतकर हत्या कर दी और अभियुक्तों ने सुनार की दुकान में लॉकर खोलने व तोड़ने की भी कोशिश की जिसमें वह सफल नहीं हो सके परन्तु दुकान में रखे कैश बाक्स से रूपये लूट कर फरार हो गये थे जिसके बाद मेरे साथी रानू रस्तोगी विवेक वर्मा व मुकेश वर्मा उर्फ राहुल को स्थानीय पुलिस ने पकड़ लिया तथा मैं वहाँ से फरार होकर उत्तर प्रदेश आ गया।वहां की पुलिस ने 25 हजार का पुरस्कार घोषित कर दी।