Uttar Pradesh Ko Milenge 181 Bal Rog Visheshagya Aur 114 Anesthetist Physician, uttar pradesh medical news , uttar pradesh medical updates
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की ओर से बुधवार को जारी परिणाम में सूबे को 181 बाल रोग विशेषज्ञ और 114 एनेस्थेटिस्ट चिकित्सक मिले हैं। जबकि पीडियाट्रिशियन के 590 पदों के सापेक्ष 419 पद और एनेस्थेटिस्ट चिकित्सक के 590 पद के सापेक्ष 476 पद पद खाली रह गए हैं। कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए बाल रोग विशेषज्ञ समेत अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक के भारी कमी को देखते हुए उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने एलोपैथिक चिकित्साधिकारी श्रेणी-2 के 3620 पदों के लिए मई 2021 के आखिरी सप्ताह में विज्ञापन जारी किया था। Uttar Pradesh Ko Milenge
अंतिम तिथि तक इन पदों हेतु कुल 4062 अभ्यर्थियों ने आनॅ लाइन आवेदन किया। पीडियाट्रिशियन एवं एनेस्थेटिस्ट चिकित्सा विशेषज्ञों के पद आयोग की ओर से 26 जुलाई से चार अगस्त तक साक्षात्कार हुआ। बुधवार देररात आयोग ने अंतिम परिणाम जारी किया, जिसमें पीडियाट्रिशियन के लिए 181 अभ्यर्थी और एनेस्थेटिस्ट चिकित्सा विशेषज्ञ के पद पर 114 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए।
जल्द घोषित होगा जनरल फिजिशियन और स्त्री रोग चिकित्सा विशेषज्ञ का परिणाम
आयोग की ओर से जनरल फिजिशियन तथा गायनकोलाजिस्ट चिकित्सा विशेषज्ञ के पद के लिए बुधवार तक साक्षात्कार हुआ। इंटरव्यू में 345 अभ्यर्थी उपस्थित शामिल हुए। आयोग का कहना है कि एक सप्ताह भीतर अंतिम परिणाम घोषित कर दिया जायेगा ।
पैथालॉजिस्ट और जनरल सर्जन के पदों पर साक्षात्कार 24 से
पैथालाजिस्ट तथा जनरल सर्जन के पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार 24 अगस्त से होगा। इसमें 854 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इंटरव्यू पूरा होने के एक सप्ताह के भीतर इन पदों का भी परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
शेष चिकित्सा विशेषज्ञ के पदों पर इंटरव्यू की तिथि जल्द होगी घोषित
आयोग का कहना है कि शेष चिकित्सा विशेषज्ञों के पदों पर साक्षात्कार की तिथि निर्धारित कर चयन परिणाम शीघ्र घोषित करने के लिये आयोग तत्पर है । कोविड-19 महामारी को देखते हुए आयोग ने विज्ञापन जारी होने के कुछ माह में ही चयन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी, जो अपने-आप में एक मिसाल है।
यह भी पढ़ें
Afghanistan Me Phase Uttar Pradesh Ke 18 Log , Sarkar Se Lagai Watan Wapasi Ki Guhar
New Zealnad Me 1 Corona Case Milne Se Poore Desh Me Laga Lockdown , Jaaniye Kahan Mila Sankramit
Jammu-Kashmir Ke Kulgam Me Bhajpa Neta Ki Aatankiyon Ne Ki Hatya , Aaropiyon Ki Talash Jari
PM Modi Ne Laal Kile Par Fahraya Jhanda , Phir Ginaye Krishi Kanoon Ke Fayde