अच्छा तरीका है लोगों को जागरुक करने का
वही यूपी पुलिस का ये पोस्ट जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। वैसे ही हजारों यूजर्स ने इसे देख डाला तो वहीं कई लोगों ने इसे लाइक और रिपोस्ट भी किया। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मैं ओटीपी अपने बलमा को नहीं बताती तो अपने सैयारा को कैसे दूंगी। एक और यूजर ने लिखा कि क्राइम इनसे कंट्रोल हो नहीं रहे, सोशल मीडिया पर पंचायत करालो बस। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा कि अच्छा तरीका है लोगों को जागरुक करने का।
यूपी पुलिस ने सैयारा फिल्म का सहारा लेकर किया जागरुक
आपको बता दे यूपी पुलिस ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक मजेदार और सतर्कता भरा पोस्ट किया है। जिसमें फिल्म सैयारा की थीम का इस्तेमाल कर ओटीपी फ्रॉड को लेकर लोगों को जागरूक किया गया है। पोस्ट में दो लोगों को कंप्यूटर पर चैट करते हुए दिखाया गया है। एक तरफ लड़की है जो शायद प्यार में खोई हुई है और दूसरी तरफ है एक हुडी पहना हुआ साइबर ठग, जिसकी नजर सिर्फ ओटीपी और पासवर्ड पर है।
https://x.com/Uppolice/status/1947698611548262863
पोस्ट की लाइन है कि कहीं आपका ऑनलाइन सैयारा, साइबर ठग न निकल जाए और नीचे लिखा है कि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। यूपी पुलिस का यह क्रिएटिव वाकई काबिल-ए-तारीफ है। लोगों को रिलेट करने के लिए पॉप कल्चर और ट्रेंडिंग फिल्म्स का ऐसा इस्तेमाल पहले भी देखा गया है। लेकिन यहां जो पंच है, वो सीधा दिल और दिमाग दोनों पर लगता है।
दिल दीजिए ओटीपी नहीं – यूपी पुलिस
ये पोस्ट जितनी मजेदार है, उतनी ही जरूरी भी। क्योंकि आज कल सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप्स के जरिए फ्रॉड्स काफी बढ़े हैं। पहले प्यार का नाटक, फिर इमोशनल ट्रैप और फिर बैंक खातों पर हाथ साफ। यूपी पुलिस की इस पहल से यही संदेश निकलता है कि दिल किसी को दीजिए, लेकिन डेटा किसी को मत दीजिए। सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद यूजर्स अब तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
read more : जनसुराज कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज, प्रशांत के साथ भी धक्का-मुक्की