Wednesday, September 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयूपी चुनाव : अब बसपा प्रत्याशी पर हमले की कोशिश, 2 गिरफ्तार

यूपी चुनाव : अब बसपा प्रत्याशी पर हमले की कोशिश, 2 गिरफ्तार

 डिजिटल डेस्क : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एटा जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है. इधर बसपा प्रत्याशी जुनैद मिया पर हमला करने की कोशिश की गई है। आरोप है कि बोलेरो सवार 5 लोगों ने हमला करने का प्रयास किया। प्रत्याशी की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों ने 5 में से 2 आरोपितों को दबोच लिया. वहीं, 3 लोग मौके से भागने में सफल रहे। बताया जा रहा है कि काफी दूर तक रेकी करने के बाद बोलेरो सवारों ने घटना को अंजाम दिया। इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमले की घटना सामने आ चुकी है.

जानकारी के अनुसार बसपा प्रत्याशी जुनैद मियां के सामने बोलेरो गाड़ी डालकर हमला करने का प्रयास किया गया. घटना चुनाव प्रचार के दौरान की है। हमले की सूचना पर बसपा प्रत्याशी जुनैद मियां के आवास पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक पहुंचे. जुनैद मियां ने कहा कि मेरे साथियों और विपक्ष के लोगों को जनता के समर्थन से झटका लगा है. जैथरा थाना क्षेत्र में हुई घटना के बाद बसपा नेता के अलीगंज स्थित आवास पर भीड़ जमा हो गई.

बसपा प्रत्याशी ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप
अमरोहा में बसपा प्रत्याशी के कार्यालय पर पुलिस में तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है. प्रत्याशी नावेद अयाज ने बताया कि पुलिस पर तोड़फोड़ का आरोप है. पुलिस की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। कई थानों की फोर्स के साथ सीओ सिटी मौके पर पहुंच गई है। अमरोहा विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी नावेद अयाज।

Read More : सेब एक फायदे अनेक’, बस इस समय करें सेवन, मिलेंगे यह जबरदस्त लाभ

कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे
बता दें कि पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हमला किया गया था। ओवैसी ने बताया था कि उनकी कार पर गोलियां चलाई गईं. घटना मेरठ के छिजारसी टोल प्लाजा के पास हुई। इतना ही नहीं ओवैसी ने खुद ट्वीट कर गाड़ी पर फायरिंग का दावा किया था। वहीं, ओवैसी की कार पर फायरिंग की घटना को लेकर यूपी पुलिस जांच में जुट गई है. इतना ही नहीं कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments