बी.एस.चन्देल : बरेली : बरेली के आकांक्षा एन्क्लेव स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में बच्चों द्वारा बहुत ही मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार के फलों, सब्जियों एवं फूलों की सुंदर आकृतियों में प्रस्तुतियां देकर बच्चो को सिखाया की हमारे जीवन मे इनका खास महत्व है और हमे इनकी रक्षा करनी चाहिए ये फूल पौधे हमारी धरोहर है, अपनी प्रस्तुतियों में बच्चों ने फल एवं सब्जियों के सेवन के विषय में बताते हुए उनके गुणों के बारे में अपने विचारों को प्रस्तुत किया एवं फूलों की सुंदरता के विषय में भी बताया।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर महोदय श्री प्रदीप दास गुप्ता, डायरेक्टर महोदया अनामिका दास गुप्ता एवं प्रधानाचार्य आकाश शुक्ला सहित सभी अध्यापक गण मौजूद रहे, सभी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए, विद्यार्थियों को विद्यालय में समय-समय पर होने वाले ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया ।
रिपोर्ट में क्या बताया गया
छात्रा के परिजनों ने डीसीपी साउथ हरेंद्र कुमार (Harendra Kumar) को टीचर के खिलाफ देर रात छेड़छाड़ किए जाने की रिपोर्ट दी. रिपोर्ट में बताया कि छात्रा 2018-2019 में सेंट जेवियर्स स्कूल में पढ़ती थी. छात्रा जब 12वीं का एग्जाम (Exam) दे रही थी तब टीचर मेलविन कैस्टेलिनो वीक्षक था. टीचर उसके पास आकर खड़ा हो गया. फिर टीचर ने अश्लील हरकतें करना शुरू दी. अन्य छात्रों ने भी क्लास रूम में उस घटना को देखा.
मां को बताई पूरी बात
छात्रा ने घर पहुंच कर पूरी बात अपनी मां को बताई. लेकिन तब थाने में कोई रिपोर्ट (Report) नहीं दी थी. छात्रा स्कूल से पास आउट हो गई. फिर जब उसने पूर्व छात्राओं के साथ अश्लील कमेंट्स करने का मामला सुना तो उसने भी शिकायत दी. छात्रा ने डीसीपी कार्यालय में मामले की शिकायत दी थी. थाने में शिकायत आने के बाद मामला दर्ज हुआ है. अशोक नगर पुलिस (Ashok Nagar Police) मामले की जांच कर रही है.
Read More : रेलवे ट्रैक किनारे युवक का शव मिलने से मचा हड़कप