Wednesday, October 22, 2025
Homeअमेठीकेंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सेठ आनन्दराम जयपुरिया विद्यालय का किया...

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सेठ आनन्दराम जयपुरिया विद्यालय का किया शुभारंभ

अमेठी -राजेश सोनी : केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने दिछौली से दादरा गांव को जाते समय वारिसगंज कस्बे में एक गन्ने के जूस के दुकान पर रुककर, कस्बे में मौजूद व साथ में चल रहे सभी लोगों को पिलाया गन्ने का जूस, स्मृति ईरानी ने सड़क के किनारे खड़ी महिलाओं को बुलाकर पिलाया जूस, वहीं एक छोटी सी बच्ची के साथ स्मृति ईरानी ने सेल्फी ली ।

केन्द्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी पहुंची सेठ आनन्दराम जयपुरिया विद्यालय की फीता काटकर शुभारंभ किया। दीप प्रज्जवलित कर की कार्यक्रम शुरुआत की ।गौरीगंज के दुर्गन भवानी धाम के पास स्थित है जयपुरिया विद्यालय।केन्द्रीय मंत्री व अमेठी सांसद का अमेठी दौरे का आज दुसरा दिन ।इस दौरान अमेठी सांसद स्मृति ईरानी एचएएल कोरवा स्थित गेस्ट हाऊस पर कार्यकार्ताओं सहित लोगों से मुलाकात की ।

वहीं मुलाकात के दौरान कई महिलाओं से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना । तो वहीं मुलाकात करने आई अभी कुछ दिनों पहले अमेठी के गुंगवाछ गांव में दो पक्षो की मारपीट में चार लोगों की हत्या में संम्लिप्त अपराधियों के बच्चीयां । वहीं अमेठी सांसद ने बच्चियों के लिए उमड़ा दर्द, सांसद महोदया ने जिलाधिकारी व अमेठी पुलिस को निर्देश  दिये की बच्चियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी और जिला प्रशासन की है। इस दौरान अमेठी सांसद स्मृति ईरानी और निजी सचिव विजय गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।

ओदारी में चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्या

केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार स्मृति ईरानी ने अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन बहादुरपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत ओदारी में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। जनसामान्य की समस्याओं को सुनने के बाद मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। चौपाल के दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद स्थापित किया। उन्हें स्वीकृति/प्रमाण पत्र वितरित किया। इस दौरान उन्होंने चौपाल में मौजूद गर्भवती महिलाओं की गोद भराई किया तथा छह माह के बच्चों को प्रथम बार अन्नप्राशन कराया। सांसद ने गर्भवती महिलाओं को अपने खानपान में पौष्टिक आहार व हरी सब्जियों को शामिल करने को कहा।

Read More : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सेठ आनन्दराम जयपुरिया विद्यालय का किया शुभारंभ

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments